Begin typing your search...

UP में इस जिले में क्यों रद्द हुई बोर्ड परीक्षा? जानें अगली तारीख कब

यूपी बोर्ड परीक्षा स्थगित होने पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा, 'महाकुंभ में 57 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है. महाकुंभ के साथ-साथ छात्रों पर पड़ने वाले प्रभाव से बचने के लिए 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं सिर्फ प्रयागराज में स्थगित की गई हैं.

UP में इस जिले में क्यों रद्द हुई बोर्ड परीक्षा? जानें अगली तारीख कब
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Feb 2025 9:23 PM IST

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है. यह परीक्षा बाद में कराई जाएगी. महाकुंभ के चलते प्रयागराज में भारी भीड़ और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अंतिम स्नान पर्व है, जिसके मद्देनजर 24 फरवरी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

क्यों स्थगित हुई परीक्षा?

लखनऊ में निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. महेंद्र देव ने इस निर्णय की घोषणा की. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और यातायात बाधाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा टालने का फैसला किया गया. प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि केवल प्रयागराज जनपद की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं, जबकि अन्य जनपदों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी.

यूपी बोर्ड परीक्षा स्थगित होने पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा, 'महाकुंभ में 57 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है. महाकुंभ के साथ-साथ छात्रों पर पड़ने वाले प्रभाव से बचने के लिए 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं सिर्फ प्रयागराज में स्थगित की गई हैं. तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. नकल करने वालों पर विशेष दंड लगाया जाएगा.

आईपीसी के तहत, यदि परीक्षा आयोजित करने के लिए नियुक्त कोई भी व्यक्ति अपना कर्तव्य नहीं निभाता है, तो अधिकतम सात साल की कैद और जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी वाले किसी व्यक्ति पर दबाव डालने या उसे धमकाने की कोशिश करता है, तो उसे 10 साल की कैद और 10 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा.'

UP NEWS
अगला लेख