Begin typing your search...

लाखों में दुकान का करिया, सस्ते में मिलता सामान, ऐसी है नोएडा की अट्टा मार्केट, कौन है मालिक?

नोएडा की अट्टा मार्केट में आपको शॉपिंग के दौरान सस्ते में कपड़े मिल जाएंगे. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर इस मार्केट का मालिक कौन है? वहीं अगर नहीं तो आपके इसी सवाल का जवाब आज हम लेकर के आए हैं कि आखिर इस मार्केट का मालिक कौन है.

लाखों में दुकान का करिया, सस्ते में मिलता सामान, ऐसी है नोएडा की अट्टा मार्केट, कौन है मालिक?
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 30 Dec 2024 7:01 PM

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपने कनॉट प्लेस, चांदनी चौक और भी कई मार्केट के बारे में सुना होगा. कपड़ों से लेकर स्वादिष्ट खाने पीने को लेकर इस मार्केट में शॉपिंग करना लोग पंसद करते हैं. ऐसी ही एक मार्केट नोएडा में भी है, जो इन मार्केट को बराबरी का टक्कर दे रही है. हम बात कर रहे हैं, अट्टा मार्केट की. आपने जरूर इस मार्केट के बारे में पहले कहीं सुना होगा.

लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में आया कि आखिर इस मार्केट के मालिकाना हक किसके पास? अगर नहीं तो आपके इसी सवाल का जवाब आज हम लेकर के आए हैं कि आखिर इस मार्केट का मालिक कौन है.

कौन है अट्टा मार्केट का मालिक?

अगर आप कभी भी इस मार्केट में घूमने गए हैं, तो यहां की छोटी और बड़ी दुकानों को देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं. वहीं इसके मालिक की अगर बात की जाए तो नोएडा प्राधिकरण के पास इसका एक है. यहां मिलने वाली कई दुकानें नोएडा प्राधिकरण निलाम करता है. जानकारी के लिए बता दें कि यहां मिलने वाली छोटी से छोटी दुकान की कीमत भी लाखों रुपये हैं. इसलिए आप दुकान के साइज के अनुसार कीमत का अंदाजा नहीं लगा सकते.

सस्ते में मिल जाते हैं कपड़े

अगर आप सोच रहे हैं, कि शानदार और कम कीमत में कपड़ों की खरीदारी करें तो ये मार्केट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. यहां कम दाम में शानदार कपड़े मिल जाते हैं. फिर वो चाहे लड़कियों के लिए बालियां हो, दुपट्टा या फिर कुर्ती आप कम दाम में इन सभी चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने घर के लिए भी जरूरी सामान की खरीदारी कर सकते हैं. इस मार्केट तक पहुंचने के लिए आप मेट्रो पर ट्रैवल कर पहुंच सकते हैं.

वहीं इस मार्केट के नाम के पीछे अगर बात की जाए तो बता दें कि ये मार्केट अट्टा गांव में ही बसी हुई है. तभी से इसका नाम भी अट्टा मार्केट रखा गया. जिस तरह चांदनी चौक और कनॉट प्लेस को जाना जाता है. ठीक इस मार्केट को भी पुरानी मार्केट की लिस्ट में गिना जाता है.

UP NEWS
अगला लेख