Begin typing your search...

कौन हैं CJM विभांशु सुधीर? ASP अनुज चौधरी पर FIR दर्ज करने का दिया था आदेश, 10 दिन बाद ही हो गया दबादला

Who Is CJM Vibhanshu Sudheer: संभल जिले में नवंबर 2024 में हुई हिंसा से जुड़े मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर ने ASP अनुज चौधरी और कुछ पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश दिया था, लेकिन अब उनका तबादला कर दिया गया है.

कौन हैं CJM विभांशु सुधीर? ASP अनुज चौधरी पर FIR दर्ज करने का दिया था आदेश, 10 दिन बाद ही हो गया दबादला
X
( Image Source:  X/ @MeghUpdates )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 21 Jan 2026 11:09 AM

Who Is CJM Vibhanshu Sudheer: संभल जिले में नवंबर 2024 में हुई हिंसा से जुड़े मामले में बड़ा न्यायिक घटनाक्रम सामने आया, जिस आदेश ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी थी, उसी आदेश को पारित करने वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर का तबादला कर दिया गया है. उनके तबादले के बाद अब इस फैसले और उससे जुड़े पूरे मामले पर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

संभल हिंसा मामले में पुलिस फायरिंग से घायल युवक के पिता की याचिका पर संज्ञान लेते हुए CJM विभांशु सुधीर ने तत्कालीन सीओ संभल अनुज चौधरी समेत पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. अब इस आदेश के कुछ ही समय बाद उनका तबादला कर दिया गया है, जिससे कई सवाल उठने लगे हैं.

संभल हिंसा मामला

नवंबर 2024 में संभल जिले में हिंसा की घटना सामने आई थी. इस दौरान यामीन नामक व्यक्ति ने अदालत में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि उसके बेटे आलम को पुलिस फायरिंग में गोली लगी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए CJM विभांशु सुधीर की अदालत ने मामले का संज्ञान लिया और तत्कालीन सीओ संभल अनुज चौधरी, इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. यह आदेश 9 जनवरी को पारित किया गया था, जिसने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी थी.

CJM विभांशु सुधीर का तबादला

अब इस चर्चित आदेश के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर का तबादला कर दिया गया है. उन्हें सीनियर सिविल डिवीजन जज के पद पर सुल्तानपुर भेजा गया है. वहीं चंदौसी कोर्ट में सीनियर डिवीजन सिविल जज के पद पर तैनात आदित्य सिंह को संभल का नया CJM नियुक्त किया गया है.

कौन हैं जज विभांशु सुधीर?

विभांशु सुधीर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 20 अगस्त 1990 को हुआ था. शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने वर्ष 2011 में कानून की पढ़ाई (LLB) पूरी की. उनकी कानूनी समझ और कार्यशैली के चलते उन्हें महज 2 साल के भीतर न्यायिक सेवा में चयन मिल गया और साल 2013 में उनकी पहली नियुक्ति सुल्तानपुर में एडिशनल सिविल जज के रूप में हुई.

करीब 11 साल के अपने न्यायिक करियर में विभांशु सुधीर उत्तर प्रदेश के कई अहम जिलों में सेवाएं दे चुके हैं. इनमें एटा, मुरादाबाद, चंदौली, गाजियाबाद, ललितपुर, आगरा और संभल जैसे जिले शामिल हैं.

UP NEWS
अगला लेख