Begin typing your search...

खुद को अविवाहित बताकर PHD छात्रा के साथ संबंध बनाने वाले ACP मोहसिन खान कौन?

कानपुर में IIT की एक छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. घटना ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है. इस मामले में सीनियर अधिकारी ने ACP के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही, मोहसिन खान को उनके पद से हटा दिया गया है.

खुद को अविवाहित बताकर PHD छात्रा के साथ संबंध बनाने वाले ACP मोहसिन खान कौन?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 13 Dec 2024 10:47 AM

कानपुर में IIT की एक छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. घटना ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है. इस मामले में सीनियर अधिकारी ने ACP के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही, मोहसिन खान को उनके पद से हटा दिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है.

SIT को जल्द से जल्द मामले की तह तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है. जांच के दौरान ACP मोहसिन खान के पिछले कई विवादित कारनामे भी सामने आ रहे हैं, जिससे पुलिस विभाग और ज्यादा सख्त हो गया है. यह मामला कानपुर और अन्य जगहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है. तो आइए जानते हैं विस्तार से.

कानपुर में ACP कलेक्टर गंज के पद पर तैनात मोहमिन खान पुलिस कमिश्नरेट से स्पेशल परमिशन लेकर IIT कानपुर से PHD कर रहे थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात 26 वर्षीय छात्रा से हुई जो IT कानपुर से PHD कर रही थी.

छात्रा ने क्या लगाए आरोप?

छात्रा ने आरोप लगाया कि मोहसिन ने खुद को अविवाहित बताकर उसके साथ नजदीकी बढ़ाई. इसके बाद शारीरिक संबंध बनाए. शुक्रवार को कोर्ट में छात्रा के बयान दर्ज कराया जाना है. इसके बाद गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई होगी. इस मामले में आरोपी एसीपी मोहसिन खान ने बताया कि छात्रा झूठ बोल रही है. वह मानसिक तौर पर बीमार है. उनका इलाज भी चल रहा है.

आरोपी मोहसिन खान कौन?

मोहसिन खान लखनऊ के रहने वाले हैं. वे साल 2015 बैच के PPS अधिकारी है. वे एसीपी क्राइम का भी पदभार संभाल रहे हैं. जुलाई 2024 में उन्होंने विभागीय अनुमति लेकर साइबर क्राइम, इन्वेस्टिगेशन एंड क्रिमिनोलॉजी विषय पर पीएचडी शुरू की थी. मोहसिन के साथ ही शोध कर रही चतुर्थ वर्ष की छात्रा ने बुधवार को आरोप लगाया था कि उन्होंने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए.

मोहसिन ने शादीशुदा होने की बात खुली तो उन्होंने छात्रा को बताया कि उनके पत्नी से संबंध ठीक नहीं है और वह पत्नी को तलाक देने जा रहे हैं. आरोप है कि छात्रा ने जब विवाह करने के लिए दबाव बढ़ाया तो मोहसिन ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद छात्रा ने शिक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद उस पर किसी ने कार्रवाई नहीं की.

जांच में जुटी SIT

इस पूरे मामले पर DCP साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी ACP जुलाई से IIT कानपुर में PHD कर रहे थे. छात्रा की शिकायत पर फिलहाल पुलिस मुकदर्मा दर्ज कर रही है. ACP को भी लखनऊ अटैक कर दिया गया है. जांच के लिए SIT का गठन किया गया है जिसे एक महिला अधिकारी लीड करेंगी. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

UP NEWS
अगला लेख