Begin typing your search...

मेरी चप्पल, मेरे जूते कहां हैं... प्रयागराज बड़े हनुमान मंदिर के बाहर क्यों परेशान हुए लोग? | VIDEO

Bade Hanuman Temple: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के श्री बड़े हनुमान मंदिर पास स्थित है. मंदिर के बाहर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धालु जूते-चप्पलों के ढेर में अपनी-अपनी चप्पल ढूंढ़ते नजर आ रहे हैं. जूते रखने के लिए स्टॉल और कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन कई भक्तों ने अपने जूते खुले में ही छोड़ दिए.

मेरी चप्पल, मेरे जूते कहां हैं... प्रयागराज बड़े हनुमान मंदिर के बाहर क्यों परेशान हुए लोग? | VIDEO
X
( Image Source:  apnaprayagrajoriginal )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 Jan 2025 10:21 AM IST

Mahakumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए लाखों में संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अब तक 12 करोड़ भक्त गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. गंगा स्नान के बाद लोग शहर में अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर प्रयागराज के हनुमान मंदिर के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

जानकारी के अनुसार, महाकुंभ मेले के दौरान प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस वीडियो में मंदिर के बाहर की अव्यवस्था ने लोगों का ध्यान खींचा है. जिसमें देखा जा सकता है कि श्रद्धालु अपने जूते ढूंढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें वे मंदिर में प्रवेश करने से पहले सड़कों छोड़ गए थे.

हनुमान मंदिर के बाहर भीड़

प्रयागराज में हनुमान मंदिर के पवित्र परिसर में प्रवेश करने से पहले अपने जूते और चप्पल उतार दिए. हालांकि वापस लौटने पर उन्हें बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी. बाहर जूतों के ढेर में अपने जूते ढूंढ़ना. भीड़ के कारण सड़क पर जूतों के ढेर लग गए, जिससे लोगों के लिए अपना सामान ढूंढ़ना मुश्किल हो गया. वीडियो में कुछ लोग चप्पलों के ढेर पर खड़े हैं और अपनी चप्पल ढूंढ़ रहे हैं. जूते रखने के लिए स्टॉल और कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन कई भक्तों ने अपने जूते खुले में ही छोड़ दिए.

वायरल हुआ वीडियो

मंदिर के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग मानते हैं कि मंदिर में जूते खोना एक छिपे हुए आशीर्वाद के समान है. यह भी नहीं पता कि कितने श्रद्धालु इस अफरा-तफरी में से अपने जूते निकालने में कामयाब रहे. हालांकि, जो लोग ऐसा कर पाए, उन्हें देखने वालों ने "भाग्यशाली" माना. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा कि "बस कोई भी जोड़ी पहनें जो फिट हो और बाहर निकलें." दूसरे ने कहा, "अगली बार, इसे अपने गले में पहनें!" आपको बता दें कि यह मंदिर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के पास स्थित है. जिसे बड़े हनुमान मंदिर, जो कि लेटे हनुमान जी मंदिर या श्री बड़े हनुमान जी मंदिर के नाम से मशहूर है.

महाकुंभ 2025
अगला लेख