क्या थी वजह कि पहले 2 मासूमों को दिया जहर फिर दंपत्ति ने की आत्महत्या, पुलिस ने किया ये खुलासा
बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक परिवार में चार लोगों रहते थे और चारों का शव मिला है जिसमें बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर इजिनियर और उसकी पत्नी ने अपने ही बच्चों को जहर देकर मार दिया और फिर खुद दोनों ने आत्महत्या कर ली.

बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक परिवार में चार लोगों रहते थे और चारों का शव मिला है जिसमें बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर इजिनियर और उसकी पत्नी ने अपने ही बच्चों को जहर देकर मार दिया और फिर खुद दोनों ने आत्महत्या कर ली. दो बच्चों सहित चार लोगों का परिवार किराए के घर में मृत पाया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच हत्या या आत्महत्या के तौर पर की जा रही है.
मृतकों की पहचान अनूप कुमार 38 वर्षीय, पत्नी राखी 35, बेटी अनुप्रिया 5 वर्षीय और 2 साल का हेटा प्रियांश के रुप में हुई है. यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैं इनका परिवार एक निजी फर्म में सॉफ्टवेयर सलाहकार के रूप में अनूप कुमार के काम के लिए बेंगलुरु में रह रहा था.
पुलिस ने बताई आत्महत्या की ये वजह
सोमवार की सुबह जब नौकर काम पर आया तो परिवार से संपर्क करने के कई प्रयासों के बावजूद कोई रिएक्शन न मिलने पर नौकर ने पड़ोसियों को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस के आने पर पुलिस को पति- पत्नी और बच्चों के शव मिले. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जांच से पता चला कि बच्चों को जहर देकर खुद फांसी लगा ली.
हत्या या सुसाइड
इस मामले में सुसाइड की वजह पारिवारिक तनाव को माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति-पत्नी किसी गंभीर परेशानी से जूझ रहे थे. बताया जा रहा है कि उनका बड़ा बच्चा अनुप्रिया विशेष जरूरतों वाला था, जिसकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर माता-पिता लंबे समय से तनाव में थे. घरेलू सहायक के अनुसार, दंपत्ति आमतौर पर खुश दिखाई देते थे और हाल ही में उन्होंने पांडिचेरी की यात्रा की योजना भी बनाई थी.
रविवार को, उन्होंने अपना सामान पैक करने का काम पूरा कर लिया था. पुलिस को पता चला है कि परिवार ने घर के कामों के लिए तीन कर्मचारियों को रखा हुआ था, जिनमें दो रसोइए और एक बच्चों की देखभाल करने वाला शामिल था. इन कर्मचारियों को प्रत्येक को 15,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाता था. वहीं खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.फिलहाल जांच की जा रही है.