Begin typing your search...

VIDEO: मैं जिंदा रहूंगी और...हवस पूरी नहीं होने पर बिलबिलाए पति ने फेंका था छत से नीचे- महिला ने बताई बेडरूम की कहानी

पीड़ित महिला ने वीडियो जारी कर बताया कि उसका पति हवस पूरी न होने पर बेकाबू हो गया और उसे छत से नीचे फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल महिला ने कहा, “मैं जिंदा रहूंगी और इंसाफ लेकर रहूंगी.” उसने बताया कि शादी के बाद से ही पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. मामला अब पुलिस जांच में है.

VIDEO: मैं जिंदा रहूंगी और...हवस पूरी नहीं होने पर बिलबिलाए पति ने फेंका था छत से नीचे- महिला ने बताई बेडरूम की कहानी
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 Oct 2025 3:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला चर्चा में बना हुआ है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को केवल इसलिए छत से नीचे फेंक दिया था क्योंकि उनसे सेक्स करने से कर दिया तो ऐसे में बिलबिला कर पति ने उसे छत से नीचे फेंक दिया. करीब तीस फीट की ऊंचाई से गिरी महिला की रीढ़ की हड्डी बुरी तरह टूट गई और फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. इसके साथ ही उनका बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने पति को लेकर क्या कुछ कहा आइए जानते हैं...

यह मामला झांसी के कोतवाली क्षेत्र के मऊरानीपुर थाने के अंतर्गत सियावरी गांव का है. पीड़िता का नाम तीजा है और आरोपी पति मुकेश बताया जा रहा है. दोनों की 2022 में प्रेम विवाह हुआ था. शुरुआत में सबकुछ सामान्य था, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही रिश्ते में कड़वाहट आने लगी.

पति की दरिंदगी- मना करने पर दिया मौत के घाट उतारने जैसा धक्का

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन दिन पहले मुकेश घर लौटा और देर रात पत्नी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. तीजा ने इनकार किया तो वह उसे पीटने लगा. यही सिलसिला मंगलवार की रात भी दोहराया गया. जब तीजा ने दोबारा विरोध किया, तो गुस्से में आकर मुकेश ने उसे छत पर ले जाकर धक्का दे दिया. तीजा नीचे गिरी और दर्द से चीख उठी. खून से लथपथ हालत में जब गांववालों ने उसे देखा, तो सभी मदद के लिए दौड़े. इस बीच, मुकेश मौके से फरार हो गया.

'मैं जिंदा रहूंगी और इंसाफ लेकर रहूंगी'

अस्पताल में भर्ती तीजा ने एजेन्सी PTI से कहा कि “मुझे मेरे पति ने जबरन मजबूर किया और बाद में छत से फेंक दिया. मैं जीना चाहती हूं और जो उसने मेरे साथ किया उसके लिए लड़ूंगी.” डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़िता की रीढ़ की हड्डी में गंभीर फ्रैक्चर है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस हरकत में, आरोपी फरार

मामले की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर थाने के प्रभारी विद्यासागर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति मुकेश फरार है, जिसकी तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं.

प्रेम विवाह बना दर्दनाक सबक

जानकारी के अनुसार, मुकेश और तीजा की मुलाकात गांव में हुई थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और जब परिवारवालों ने उन्हें साथ देखा तो उन्होंने विवाह करवा दिया. पहले एक साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे मुकेश का रवैया बदलने लगा. वह लंबे वक्त तक घर नहीं आता था और जब लौटता तो पत्नी पर अत्याचार करता था. तीजा की इस दर्दनाक कहानी ने पूरे गांव को हिला दिया है. महिलाएं और स्थानीय संगठनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.

UP NEWS
अगला लेख