120 फीट गहरे कुएं में गिरकर युवक की मौत, फोन पर कर रहा था बात अचानक फिसला पैर
उत्तर प्रदेश के हाथरस का एक 22 वर्षीय युवक शुक्रवार को फोन पर बात करते समय 120 फीट गहरे कुएं में गिरकर दुखद रूप से उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से जहां गांव में तनाव का माहौल रहा वहीं घर में कोहराम मच गया.

उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक 22 वर्षीय युवक के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. जब वह फ़ोन पर बात करते हुए एक पुराने गहरे कुएं में गिर गया. युवक की मौत से जहां गांव में तनाव का माहौल रहा वहीं घर में कोहराम मच गया. हादसा रात के वक्त हुआ जब युवक मोबाइल फोन पर बात करते वक्त अंदाजा नहीं था कि किसी दर्दनाक हादसे का शिकार हो सकता है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस का एक 22 वर्षीय युवक शुक्रवार को फोन पर बात करते समय 120 फीट गहरे कुएं में गिरकर दुखद रूप से उसकी मौत हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीए का छात्र राहुल कुमार शनिवार को बेहोशी की हालत में मिला, जब पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने रात भर चले बचाव अभियान के बाद उसे ढूंढ निकाला. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
झाड़ियों से ढका हुआ कुआं
हाथरस के एसएचओ योगेश कुमार सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'छात्र अपने एक रिश्तेदार से ट्रैक्टर में खराबी के बारे में बात करते समय कुएं में गिर गया. रात के करीब 11 बजे थे और जगह पूरी तरह से अंधेरा था. कुआं झाड़ियों से ढका हुआ था. यह इतना गहरा था कि तलाशी अभियान के लिए इलाके में रोशनी की अस्थायी व्यवस्था की गई थी.
बेहद होनहार था युवक
हाथरस के नगला क्षेत्र का रहने वाला युवक रात में अपने खेत पर ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे जा रहे आलू की देखभाल करने गया था. ट्रैक्टर खराब होने पर उसने अपने चाचा को बुलाया और पैर फिसलने से सैकड़ों साल पुराने कुएं में गिर गया. एक साथी ग्रामीण, रविंदर सिंह ने बताया कि राहुल एक होनहार छात्र था और कॉलेज में नियमित रूप से जाता था. अन्य लोगों ने यह भी बताया कि वह युवक मेहनती था, दिन में पढ़ाई करता था और रात में खेती के काम में हाथ बंटाता था.