UP: पुलिस के सामने ही पीटे गए भाजपा विधायक, फिर जो हुआ... देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक विवाद हुआ जहां पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया. इस मामले में एडीएम संजय सिंह ने कहा कि चुनाव समय पर और निष्पक्ष तरीके से होंगे. वहीं, बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया. यह घटना तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में कैद हो गई. इसके बाद विधायक योगेश वर्मा के समर्थकों ने भी अवधेश सिंह के साथ मारपीट की. हालात को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.
यह विवाद तब सामने आया जब बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और योगेश वर्मा की एक चिट्ठी वायरल हो गई. इस चिट्ठी में दोनों नेताओं ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को स्थगित करने की मांग की थी. हालांकि, एडीएम संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि चुनाव स्थगित नहीं किए जाएंगे और तय समय पर ही होंगे. इस बीच, कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया कि चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता लिस्ट को किसी ने फाड़ दिया, जिससे विवाद और गहरा हो गया.
चुनाव प्रक्रिया और बयान
अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के इस चुनाव की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी, उसी दिन मतगणना भी होनी थी. यहां लगभग 12,000 शेयर होल्डर्स हैं, जो इस चुनाव में वोट डालने के पात्र हैं. बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी थी और 10 अक्टूबर को नामांकन वापसी की लास्ट डेट तय की गई थी. 11 अक्टूबर को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित की जानी थी, जिसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने थे.
इस मामले में एडीएम संजय सिंह ने कहा कि चुनाव समय पर और निष्पक्ष तरीके से होंगे. वहीं, बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं.