कई बार मिलाया फोन, नहीं उठाने पर पति ने कर डाली रेलवे से झूठी शिकायत; जानें फिर क्या हुआ
उत्तर प्रदेश से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी को मनाने के लिए रेलवे से फर्जी शिकायत कर डाली. इस झूठी शिकायत पर रेलवे अधिकारियों ने पत्नी के पास पहुंचकर दोनों के बीच की लड़ाई को खत्म करवा कर सुलह करवाई.

उत्तर प्रदेशः अगर आपकी पत्नी से कभी लड़ाई हो जाए? तो आप क्या करते हैं? आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा सवाल है. आमतौर पर आपसी सहमति से लड़ाई को पति-पत्नी सुलझा ही लेते है. कहा जा सकता है कि घर की बात घर में ही सुलझ जाती है. लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
आप भी इसे सुनकर कहेंगे कि भई पति हो तो ऐसा. दरअसल एक पत्नी अपने पति से रुठकर घर छोड़कर चली गई. इतना गुस्सा कि पति के कॉल तक उठाकर पत्नी जवाब नहीं दे रही थी. अब किसी न किसी तरह पति ने अपनी पत्नी को मनाना था. इसके लिए एक अनूठा तरीका निकाला. रूठी हुई बीवी को मनाने के लिए पति ने रेलवे शिकायत कर दी.
100 से अधिक बार की कॉल
बीवी को मनाने के लिए पति ने 100 से अधिक बार उसे फोन मिलाने की कोशिश की. लेकिन शायद गुस्सा इतना अधिक था कि बीवी ने कॉल उठाना मुनासिब नहीं समझा. हारकर पति ने रेलवे में फर्जी शिकायत करवाई. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने उसकी बात पत्नी से करवा कर मामला सुलझाया. तब कहीं जाकर दोनों में सुलह हुई.
गुस्से में हुई थी ट्रेन में सवार
दरअसल पत्नी गुस्से में घर से निकलकर गोरखपुर की ट्रेन में सवार हो गई थी. कई कॉल मिलाए लेकिन फिर भी युवक का फोन नहीं उठाया जिसके बाद युवक ने यह हारकर पत्नी से बात करने के लिए रेलवे में फर्जी शिकायत कर डाली. जब रेलवे अधिकारी बोगी के पास पहुंचे तो उस दौरान युवक ने पत्नी से बात करवाने की अपील की. दोनों के बीच बातचीत हुई और झगड़ा वहीं सुलझ गया.
ऐप पर कराई शिकायत दर्ज
आपको बता दें कि पति ने शिकायत दर्ज कराई की गोरखपुर के लिए रवाना होने वाली ट्रेन कोलकाता से गोरखपुर के लिए रवाना होने वाली नंवबर 15047 ट्रेन के थर्ड एसी बोगी 5 की कूलिंग ठप हो गई है. ऐप में शिकायत करते हुए पति ने बोगी से संबंधित सभी जानकारी जैसे PNR और सीट नंबर की जानकारी दी. अधिकारी जब सीट पर पहुंचे तो वहां महिला बैठी हुई दिखाई दी.
जब अधिकारियों ने किसी युवक की जगह महिला को बैठे हुए देखा तो अधिकारियों ने फोन पर बात करने के लिए पति को कॉल मिलाया. कॉल उठाते ही युवक ने पत्नी से बात करवाने का आग्रह करते हुए यह पूरा मामला बताया है. अब इस मामले की काफी चर्चा होने लगी है.