Begin typing your search...

मुजरिम ही नहीं शॉर्पनर चोर को भी ढूंढती है UP पुलिस, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

उत्तर प्रदेश हरदोई पुलिस ने बच्चों को शांति की सीख देने के लिए एक योजना चलाई. जिसके तहत स्कूल के बच्चों की शिकायतें की गई और उनका हल निकाला गया. इस बीच एक बच्चे ने पुलिस से शॉर्पनर चोरी की कंप्लेंट की थी. जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला है. यूपी पुलिस के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

मुजरिम ही नहीं शॉर्पनर चोर को भी ढूंढती है UP पुलिस, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
X
( Image Source:  Freepik/ Hardoi Police )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 2 Dec 2024 4:03 PM

Freepik/ANI

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एक अनूठी पहल की है. हरदोई जिले की पुलिस ने समाज में शांति और विश्वास बनाए रखने की सीख देते हुए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का विवाद सुलझाया है. इसी कड़ी में पुलिस ने स्कूलों में पिंक बॉक्स लगाए और बच्चों से उन्हें स्कूल में होने वाली समस्याओं के बारे में इस बॉक्स में बताने को कहा.

बच्चों द्वारा की गई शिकायतों को पुलिस हर मंगलवार स्कूल जाकर चेक भी रते थी. बॉक्स खोलकर उसमें बच्चों द्वारा की गई जो भी शिकायते की गई होती थी उन्हें उसका सॉल्यूशन निकालने को कहा जाता था. पुलिस के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

नवंबर में मिली 12 शिकायतें

वहीं अधिकारियों ने जब नवंबर में शिकायत बॉक्स को खोला उस दौरान उन्हें 12 शिकायतें मिली. जिनका जल्द से जल्द पुलिस ने समाधान किया. इस संंबंध में हरदोई पुलिस की ओर से एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि पुलिस को इस दौरान किस तरह की शिकायतें मिली. इन शिकायतों में कुछ बच्चों ने स्कूल बस में धमकाने की शिकायतें की तो कुछ ने क्लास में अपने दोस्तों के साथ झगड़े की बात बताई.

इस दौरान दो बच्चे ऐसे भी थे जिन्होंने ये बताया कि उन्हें मैथ्स के क्वेश्चन सॉल्व करने में दिक्कत हो रही थी. इस कारण उनके टीचर्स ने उनकी पिटाई कर दी. लेकिन इस दौरान एक बच्चे की शिकायत ऐसी थी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा पुलिस ने उसकी मदद भी की. एक बच्चे ने कहा कि उसकी क्लास के बच्चे बहुत बातें करते हैं. लेकिन एक दूसरे बच्चे ने कहा कि उसके क्लासमेट ने पेंसिल शॉर्पनर चुरा लिया है.

दोनों ओर की हुई सुनवाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों की शिकायत पढ़ी और समझी. जिन बच्चों ने शिकायत की थी उन्हें बुलाया गया और उसका हल निकलवाया गया. अधिकतर बच्चों के बीच सुलह करवाई गई इस दौरान इस बात का भी ख्याल रखा गया कि दोनों ओर की बात सुनी जाए. इस दौरान जिस बच्चे ने अपने शॉर्पनर चोरी होने की कंप्लेंट की थी उसे उसका शॉर्पनर भी वापिस करवाया गया.

सोशल मीडिया पर होने लगी तारीफ

उत्तर प्रदेश पुलिस के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिाखा कि पुलिस अपनी ड्यूटी के अलावा भी क्षमताओं से अधिक कार्य कर रही हैं, ये देखकर बहुत अच्छा लगा. एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या पुलिस 20 साल पुरानी शिकायतें लेती हैं? मेरी सेफ्टी पिन खो गई थी. मेरे पास इसका क्लू भी है. उसमें जंग लगी थी और छोड़ी मुड़ी हुई थी थी.

India NewsUP NEWS
अगला लेख