Begin typing your search...

UP में तेज रफ्तार कार का कहर! घर के बाहर बैठे 7 लोगों को बेदर्दी से कुचला, मां-बेटी की मौत, 5 घायल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे 7लोगों को कुचल दिया. हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं मामले में एक को हिरासत में लिया गया है.

UP में तेज रफ्तार कार का कहर! घर के बाहर बैठे 7 लोगों को बेदर्दी से कुचला, मां-बेटी की मौत, 5 घायल
X
Accident
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 26 April 2025 9:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे 7 लोगों को कुचल दिया. हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार चार लोगों में से पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य तीन घटनास्थल से भाग गए.

पुलिस के मुताबिक, 44 वर्षीय जन्नतुन निशा और उनकी 16 वर्षीय बेटी ज़ीना की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में मरियम खान (18), राबिया खातून (23), निहाल (5), जुबैर (17) और सुबराती (16) को पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने जन्नतुन निशा और ज़ीना को मृत घोषित कर दिया. अन्य पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है.

गर्मी के कारण घर के बाहर था परिवार

बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग बारात जा रहे थे. अंदेशा ये भी है वो नशे में भी हो सकते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि परिवार वाले घर के बाहर इसलिए बैठे क्योंकि उन्हें काफी गर्मी लग रही थी. कहा जा रहा है कि सभा परिवारजन घर के बाहर चारपाई लगाकर आराम कर रहे थे.

अगला लेख