Begin typing your search...

विधायकी का लड़ चुकी चुनाव, बनी थी मिस इंडिया; अब लगा रही लोगों से मदद की गुहार

कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव रोशनी कुशल जायसवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल प्रशासन ने उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था. हालांकि आवास के बाहर नोटिस लगने के बाद वह काफी दिन से फरार चल रहीं थी. इस बीच बीजेपी पर आरोप लगाने वाला उनका वीडियो सामने आया है.

विधायकी का लड़ चुकी चुनाव, बनी थी मिस इंडिया; अब लगा रही लोगों से मदद की गुहार
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 26 Oct 2024 2:54 PM

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारतीय कांग्रेस यूथ की राष्ट्रीय सचिव रोशनी कुशल जायसवाल उत्तर प्रदेश की जनता से मदद की गुहार लगा रही हैं. इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया है. वहीं इस वीडियो में वह प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए भी नजर आईं. बताया गया कि शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने उनके आवास को कुर्क करने का नोटिस लगाया. इस नोटिस को लेकर उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से मदद मांगी है.

नोटिस लगने के बाद के बाद से ही काफी समय से रोशनी अपने घर से फरार चल रही थी. सवाल था कि आखिर रोशनी कहा गई हैं. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उन्होंने बताया कि मुझपर कई धाराएं मुझपर लग चुकी है. जिसके चलते मैं अपने घर से फरार हूं. उन्होंने कहा कि क्या अपनी आबरू बचाने के लिए दुष्कर्म के धमकी देने वाले को थप्पड़ मारना इतना गलत हो गया कि मेरे परिवार को तहस-नहस कर दिया गया है.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि 'वाराणसी की बेटी आज रो रही है. आखिर रोशनी कुशल का क्या गुनाह था?. कैप्शन में आगे सवाल किया गया कि बलात्कार की धमकी देने वाले भाजपाई राजेश सिंह के खिलाफ आवाज़ उठाना? ये गुनाह था. उन्होंने कहा कि पिछले 40 दिनों से रोशनी का पति, भाई और 5 अन्य लोग सदस्य जेल में है, रोशनी के घर की कुर्की का आदेश दे दिया गया है.

रोशनी जैसवाल भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव है, उनका गुनाह सिर्फ इतना है कि 4 सालों तक सोशल मीडिया पर भद्दे भद्दे कमेंट करने वाले वाराणसी निवासी राजेश सिंह के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई थी, जिसके बाद भाजपा नेताओं के आदेश पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा लाद दिया गया और पिछले 40 दिनों से रोशनी अपने एक बच्चे के साथ गुमनामी की जिंदगी काट रही है.

ब्यूटी पेजेंट जीत चुकी हैं

लोगों से मदद की गुहार लगा रहीं रोशनी कुशल जायसवाल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भेलपुर न्यू कॉलोनी ककरमत्ता में रहती हैं. इस समय कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव का पद संभाल रही हैं. इससे पहले रोशनी जायसवाल मिस इंडिया इंटरनेशनल 2018 का खिताब भी जीत चुकी हैं. इतना ही नहीं मिस इंडिया ग्लैमरस 2018 का खिताब भी उन्होंने हासिल किया है. वह कांग्रेस प्रवक्ता और स्टेट इंचार्ज बिहार भी रही हैं.

कांग्रेस से लड़ चुकी है विधायकी

वहीं रोशनी कांग्रेस पार्टी की टिकट पर वाराणसी के कैंट विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए विधायक की दावेदारी पेश की थी. हालांकि इस दौरान उन्हें टिकट नहीं मिला था.

अगला लेख