Begin typing your search...

आखिरी भेड़िये का खात्मा! आतंक का सफाया, बहराइच में गांव वालों ने ली आदमखोर की जान

Villagers Kill Sixth Wolf: उत्तर प्रदेश के बहराराइच में भेड़ियों ने कई बच्चों की जिंदगी खत्म कर दी. करीब 50 गांवों के लोग भेड़ियों के आतंक से सहम कर जी रहे थे. इस बीच तमाचपुर के गांव वालो ने बचे हुए आखिरी और छठे भेड़िये को घेर कर मार डाला.

आखिरी भेड़िये का खात्मा! आतंक का सफाया, बहराइच में गांव वालों ने ली आदमखोर की जान
X
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 6 Oct 2024 2:30 PM

Villagers Kill Sixth Wolf

Villagers Kill Sixth Wolf: उत्तर प्रदेश के बहराइच में महसी तहसील में आतंक मचाने वाले छह भेड़ियों के झुंड में से आखिरी भेड़िये को तमाचपुर गांव में स्थानीय लोगों ने मार डाला है. इसी के साथ इस झुंड का सफाया हो गया, जिसने इलाके में आतंक फैला रखा था. बता दें कि अधिकारियों ने जुलाई के मध्य से अब तक आठ लोगों की जान लेने वाले और 20 से ज़्यादा लोगों को घायल करने वाले छह भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' शुरू किया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार देर रात ग्रामीणों ने मादा भेड़िया मारा गिराया, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि भेड़िये ने गांव के एक घर के आंगन में अपनी मां के पास सो रहे मासूम बच्चे पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन मां की चीख सुनकर भेड़िया भाग गया और एक बकरी पर हमला कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने भेड़िये को घेर लिया और पीट-पीटकर मार डाला.

भेड़िया के साथ बकरी का मिला शव

प्रभागीय वनाधिकारी (DFO) अजीत प्रताप सिंह ने बताया, 'शनिवार देर रात हमें सूचना मिली कि महसी तहसील के रामगांव थाना अंतर्गत तमाचपुर गांव में लोगों ने एक भेड़िये को मार डाला है, जब हम वहां पहुंचे तो हमें मृत भेड़िया और एक बकरी का शव मिला. भेड़िये के शरीर पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था.'

भेड़िये के आतंक ने लोगों को डराया

बहराइच जिले की महसी तहसील के 50 गांवों में छह भेड़ियों का झुंड आतंक मचा रहा था. इन भेड़ियों के हमलों में सात बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो चुकी है. पहली घटना में मकूपुरवा गांव में अपने परिवार के साथ सो रही 11 वर्षीय लड़की को देर रात एक जंगली जानवर ने बिस्तर से उठा लिया और गर्दन से घसीटकर ले गया. परिवार ने शोर मचाया और भेड़िये को भगा दिया, जिससे वह घायल लड़की को छोड़कर भाग गया.

भेड़िये ने बच्ची को भी नहीं बख्शा

दूसरी घटना भवानीपुर गांव में हुई, जहां सुबह करीब 5 बजे एक 10 वर्षीय लड़की को एक भेड़िया उसके बिस्तर से खींचकर ले गया. लड़की की मां ने कहा, 'मैंने भेड़िये को आते देखा और हमने उसे लाठी से मारना शुरू कर दिया। वह बच्ची को छोड़कर भाग गया.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 सितंबर को क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया था और हाल ही में भेड़ियों के हमलों में जान गंवाने वालों के परिवारों से मुलाकात की थी. वहीं एक्सपर्ट्स ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के हमलों में वृद्धि के लिए रेबीज या कैनाइन डिस्टेंपर वायरस जैसी वायरल बीमारियां जिम्मेदार हो सकती हैं.

अगला लेख