दो महिलाएं पतियों से थी परेशान, फिर दोनों ने आपस में ही रचा ली शादी, कुछ ऐसे हुई थी दोस्ती
यूपी की दो महिलाओं ने आपस में शादी रचा ली. दोनों ही अपने पतियों से परेशान थीं. इन महिलाओं के पति अक्सर उन्हें पीटते थे. जिसके चलते महिलाएं अपने मायके चली गई थीं. फिर एक दिन अचानक से दोनों की मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से समलैंगिक विवाह का एक मामला सामने आया है. इसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है, जहां दोनों महिलाओं ने देवरिया के नाथ बाबा मंदिर में शादी रचाई. शादी कर जब ये दोनों महिलाएं वापस लौट रही थीं, तो कुछ लोगों की नजर इन पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने कैमरे पर अपनी पूरी दास्तां सुनाई. महिलाओं ने बताया कि वह अपनी पति से बेहद परेशान थीं, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया.
दोनों ही महिलाओं का अपने पतियों से झगड़ा होता था. इन महिलाओं का कहना है कि उनके पति उन्हें प्रताड़ित करते थे. वहीं, एक महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसे पीटता था. इतना ही नहीं, उसके चार बच्चे भी हैं. इसलिए वह इन सभी चीजों से तंग आकर अपने मायके चली गई. चलिए जानते हैं आखिर दोनों की दोस्ती कैसे हुई?
इंस्टाग्राम से हुआ प्यार
दोनों महिलाएं इंस्टाग्राम पर जुड़ी, जहां दोनों की बातें होने लगीं और दोनों दोस्त बन गईं. इस दौरान दोनों एक-दूसरे से अपने दुख बांटते थे, जिसके चलते धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद शुरू हुआ मिलने का सिलसिला. करीब 6 साल तक दोनों एक-दूसरे को मिलते रहे और दोनों ने हमेशा साथ रहने की ठान ली.
घर से भागकर की शादी
दोनों महिलाएं अपने घर से भागकर देवरिया के मंदिर पहुंची. दोनों ने मंदिर में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. साथ ही, एक-दूसरे की मांग भी भरी. इतना ही नहीं, दोनों ने शादी के दौरान अपना नाम भी बदलकर गुंजा और बबलू भी रख लिया. महिलाओं ने कहा कि दोनों एक-दूसरे के बगैर नहीं रह सकती हैं. साथ ही, उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता है.
महिलाओं ने सुनाई आपबीती
महिलाओं ने बताया कि उनके पति उन्हें प्रताड़ित करते थे. इतना ही नहीं, कॉलोनी में वह सभी के सामने उनको बेइज्जत करते थे. रोज-रोज की परेशानियों से तंग आकर उन्होंने अपने मायके जाने का फैसला लिया. इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई, फिर प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी रचा ली.