गाजियाबाद में मुस्लिम दंपति ने अपनाया हिंदू धर्म, शहजाद बने शिव कुमार व पत्नी बनीं साक्षी
गाजियाबाद में एक मुस्लिम दंपति ने विधि-विधान से हिंदू धर्म अपना लिया. शहजाद का नाम बदलकर शिव कुमार और उनकी पत्नी का नाम साक्षी भारद्वाज रखा गया. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में यह प्रक्रिया पूरी हुई. दंपति का कहना है कि हिंदू धर्म के संस्कार और त्योहारों ने उन्हें प्रभावित किया, जिसके चलते उन्होंने सनातन धर्म स्वीकार किया.

गाजियाबाद में एक मुस्लिम दंपति ने विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म अपना लिया है. शहजाद और उनकी पत्नी, जो पिछले 7-8 सालों से हिंदू धर्म की परंपराओं और रीति-रिवाजों का पालन कर रहे थे, ने औपचारिक रूप से मुस्लिम धर्म त्यागकर सनातन धर्म को अपनाने का निर्णय लिया. अब शहजाद को शिव कुमार भारद्वाज और उनकी पत्नी को साक्षी भारद्वाज के नाम से पहचाना जाएगा.
हिंदू रक्षा दल के दिल्ली-एनसीआर संयोजक और कानूनी सलाहकार संकेत कटारा ने स्पष्ट किया कि यह धर्म परिवर्तन पूरी तरह स्वेच्छा से हुआ है. शहजाद ने स्वयं हिंदू धर्म में लौटने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद संगठन ने उनकी सहायता की.
हिंदू रक्षा दल ने की 'घर वापसी' में मदद
यह धर्म परिवर्तन हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में हुआ. उन्होंने बताया, “यह परिवार पिछले कई वर्षों से सनातन धर्म के प्रति आस्था रखता था और हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी. हमने उनकी इस इच्छा को पूरा किया. यह हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसे पुण्य कार्य करें और इन परिवारों को समाज में सम्मान दिलाएं. आने वाले समय में हम और परिवारों की भी ‘घर वापसी’ कराएंगे.”
संस्कार और नामकरण की प्रक्रिया
दंपति के धर्म परिवर्तन के दौरान उनका शुद्धिकरण किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञोपवीत संस्कार किया गया और गंगाजल आचमन कराया गया. इसके बाद उनका नामकरण किया गया. दंपति ने बताया कि हिंदू धर्म की परंपराओं और त्योहारों ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया.
हिंदू रक्षा दल का संकल्प
पिंकी चौधरी ने धर्म परिवर्तन के दौरान कहा, “हमने इनकी घर वापसी करवाई है और अब यह परिवार सनातन धर्म का प्रचार करेगा. हम पूरी ताकत से इनकी रक्षा करेंगे. अगर कोई इन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो हम इसका कड़ा जवाब देंगे.”