यूपी में ये कैसी पढ़ाई? क्लास में टीचर देख रहा था अश्लील वीडियो, खुली पोल तो बच्चों को ही पीटा
यूपी से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक टीचर क्लासरूम के अंदर अश्लील वीडियो देखते हुए पाया गया. उसकी इस हरकत बच्चों ने नोट किया, जिसके चलते टीचर ने छात्र की बुरी तरह से पिटाई कर दी.

उत्तर प्रदेश में एक स्कूल टीचर ने कथित तौर पर 8 साल के बच्चे की जमकर पिटाई की, क्योंकि बच्चे ने उसे अश्लील वीडियो देखते हुए पाया था. इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि जब बच्चे ने टीचर को ऐसा करते हुए देखा, तो वह अपने साथियों के साथ टीचर कुलदीप यादव पर हंसने लगा.
तभी टीचर ने उसके बाल पकड़ बच्चे का सिर दीवार पर पटक दिया. जहां पुलिस ने बताया कि शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
बेंत से की बच्चे की पिटाई
बच्चे के पिता के अनुसार कुलदीप यादव कथित तौर पर क्लास में अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देख रहे थे, तभी बच्चे उनकी इस हरकत पर बात करने लगे और आपस में हंसने भी लगे. छात्रों के इस बात से टीचर नाराज हो गए और उन्होंने मेरे बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे बेरहमी से भी पीटा. उन्होंने मेरे बेटे के बाल पकड़कर उसका सिर दीवार पर पटक दिया. इतना ही नहीं, बच्चे को बेंत से भी पीटा. मेरे बेटे को चोटें आई हैं. इसलिए मैंने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
टीचर के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने बताया कि टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही, विस्तृत जांच चल रही है. इसके आगे उन्होंने कहा कि हमने पूछताछ के लिए शिक्षक को हिरासत में ले लिया है.
टोपी के कारण बच्चे को पीटा
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक कॉन्वेंट स्कूल के टीचर पर कक्षा छह के छात्र को टोपी पहनकर स्कूल आने पर पीटने का आरोप लगा है. यह घटना 20 दिसंबर की है. अब इस मामले में टीचर जितेंद्र राय के खिलाफ बुधवार को चितबड़ागांव थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई है.
पुलिस के अनुसार टीचर ने कथित तौर पर छात्र श्लोक गुप्ता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और स्कूल में टोपी पहनने के लिए उसकी पिटाई की. जब छात्र के पिता अनिल कुमार गुप्ता ने अगले दिन स्कूल प्रिंसिपल से इस घटना की शिकायत की, तो शिक्षक ने कथित तौर पर छात्र की फिर से पिटाई की और उसका सिर दीवार पर पटक दिया.