Begin typing your search...

धर्मांतरण का आरोप लगाकर मारपीट, सिर मुंडवाया और पूरे गांव में घुमाया, वीडियो हुआ वायरल

यूपी के फतेहपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. जहां पर एक युवक को बेहद ही बर्बरता का सामना करना पड़ा है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्थानीय थाना के बीट इंचार्ज एसआई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और आरोपियों के पक्ष में समझौता करने का दबाव बनाया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

धर्मांतरण का आरोप लगाकर मारपीट, सिर मुंडवाया और पूरे गांव में घुमाया, वीडियो हुआ वायरल
X
( Image Source:  Social Media- X )

वायरल वीडियो : यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली के ऐलई गांव से एक बेहद ही शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दलित युवक, शिवबरन पासवान, को ईसाई धर्मांतरण कराने के आरोप में बर्बरता का सामना करना पड़ा. आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिवबरन को घेरकर पीटा, सिर मुंडवाया, धमकाया और पूरे गांव में घुमाया

शिवबरन पासवान ने बताया कि वह शुक्रवार शाम अपने बेटे के इलाज के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता रोहित और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया. उन पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई.

जबरन धार्मिक नारे और गांव में अपमान

पीड़ित ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह उनके घर में काम नहीं करेंगे, तो उन्हें और उनके परिवार को गांव से निकाल दिया जाएगा. इसके बाद, शिवबरन का सिर मुंडवाया गया और पूरे गांव में घुमाते हुए जबरन धार्मिक नारे लगवाए गए. इतना ही नहीं, उन्हें मंदिर ले जाकर लाठी-डंडों और जूतों से मारा गया.

पुलिस पर भी गंभीर आरोप

पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्थानीय थाना के बीट इंचार्ज एसआई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और आरोपियों के पक्ष में समझौता करने का दबाव बनाया. रोहित और उसके साथियों ने शिवबरन को जान से मारने की धमकी दी. शिवबरन पासवान और उनके परिवार के साथ स्थानीय समिति के सैकड़ों सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.एसपी ने घटना का संज्ञान लेकर मामले की जांच का आश्वासन दिया है.

UP NEWS
अगला लेख