Begin typing your search...

रिषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाने वाले की प्रेमिका की मौत, खुद लड़ रहा जिंदगी से जंग: आखिर क्यों?

भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाने वाले ने प्रेमिका संग जहर खा लिया है. इससे प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग बिरादरी के होने की वजह से उनके परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. प्रेमिका की मां ने युवक पर बेटी को घर से उठाकर ले जाने और जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.

रिषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाने वाले की प्रेमिका की मौत, खुद लड़ रहा जिंदगी से जंग: आखिर क्यों?
X

UP News: भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाने वाले ने प्रेमिका संग जहर खा लिया है. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे. प्रेमिका ने मां ने प्रेमी पर बेटी को घर से उठाकर ले जाने और जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि प्रेमिका की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि प्रेमी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने प्रेम में नाकाम होने पर एक साथ जहर का सेवन किया था. मामला मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र का है.

5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मिली जानकारी के मुताबिक, बुच्चा बस्ती गांव की रहने वाली 21 साल की मनु कश्यप का 25 साल के रजत से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रजत अनुसूचित जाति का था. इस वजह से दोनों के परिजनों ने उनका रिश्ता मंजूर नहीं किया और उनकी शादी तय कर दी.

मार्च में मनु की होने वाली थी शादी

बताया जताया है कि इसी साल मार्च में मनु की शादी होनी थी. इससे रजत को बड़ा झटका लगा. दोनों रविवार की शाम 4 बजे घर से निकल पड़े और जंगल में जाकर गन्ने के खेत में जहर खा लिया. शाम पांच बजे किसी की नजर दोनों पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें तड़पाता हुआ देखकर उनके परिजनों को यह जानकारी दी. इस पर परिजनों ने दोनों को रुड़की के झबरेड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान आज तड़के प्रेमिका की मौत हो गई.

परिजन मनु का शव लेकर गांव वापस आ गए. इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. पुरकाजी थाना प्रभारी जयवीर सिंह तुरंत गांव में पहुंचे और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मनु की मां ने रजत के खिलाफ दी तहरीर

जयवीर सिंह ने बताया कि मनु की मां ने रजत के खिलाफ तहरीर दी है. इसमें बेटी को घर से उठाकर जहर देकर मारने का आरोप लगाया गया है. अभी युवक का इलाज चल रहा है. उसके ठीक होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर युवक के परिजन तहरीर देते हैं तो उसकी भी जांच कराई जाएगी.

मिल में काम करता था युवक

मृतक युवक लिब्बरहेडी स्थित मिल में काम करता था. वह 12वीं पास है. वहीं, युवती आठवीं क्लास तक पढ़ी हुई है. उसके बाद से पढ़ाई छोड़ दी.

रजत ने बचाई थी रिषभ पंत की जान

बता दें कि जब रिषभ पंत की कार गुरुकल नारसन पुलिस चौके के पास दुर्घटना का शिकार हो गई थी. उस समय रजत और उसके साथी ने पंत को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन आज प्यार में नाकामी मिलने के बाद जहर खाने से वह जिंदगी से जंग लड़ रहा है.

UP NEWS
अगला लेख