पेट दर्द से परेशान था युवक, इंटरनेट से कर डाला खुद का ऑपरेशन; गलत टांके से बिगड़ी हालत
राजाबाबू अक्सर अपने पेट दर्द से परेशान रहता था लेकिन इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए पीड़ित ने डॉक्टर से सहारा मांगने के बजाए खुद ही डॉक्टर बन बैठा और खुद का ऑपरेशन कर अपनी हालत खराब कर ली.

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पेट दर्द से परेशान के 32 वर्षीय युवक ने खुद का ही ऑप्रेशन कर लिया है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंटरनेट में इतनी सारी चीजे मौजूद है कि एक तरीका ढूंढों तो उसके और सौ तरीके निकल जाते हैं. ठीक ऐसा ही तरीका इस मथुरा के इस युवक मिला जिसने इंटरनेट के माध्यम से अपना ऑपरेशन करना शुरू कर दिया.
दरअसल राजाबाबू अक्सर अपने पेट दर्द से परेशान रहता था लेकिन इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए पीड़ित ने डॉक्टर से सहारा मांगने के बजाए खुद ही डॉक्टर बन बैठा और खुद का ऑपरेशन कर अपनी हालत खराब कर ली. पहले युवक ने पेट को सुन्न करने का इंजेक्शन लगाया, फिर पेट के निचले हिस्से से 7 इंच का लंबा चीरा मार लिया. इस दौरान सर्जिकल ब्लेड पेट में गहराई तक जाने से परेशानी बढ़ गई और दर्द बढ़ गया तथा खून बहने लगा तो उन्होंने खुद ही घाव पर टांके लगाए, इसके बाद भी जब पेट दर्द की समस्या कम नहीं हुई और खून बहना बंद नहीं हुआ तो वे दूसरे कमरे में मौजूद अपने परिजनों के पास गया.
घरवालों के उड़े होश
बेटे की हालत देख घरवालों के होश उड़ गए उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा के बड़े एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जिसके बाद जानकारी मिली कि उसने पेट दर्द से निजात पाने के लिए इंटरनेट के जरिए ऑपरेशन का सामान जुटाया और घर बैठे खुद का इलाज करने लगा.
रिपोर्ट आई नार्मल
राजा बाबू के भतीजे राहुल ने बताया कि राजा बाबू का कई साल पहले अपेंडिसाइटिस का ऑपरेशन हुआ था. उसके बाद भी उन्हें पेट में दर्द की शिकायत रहती थी. उन्होंने अल्ट्रासाउंड करवाया तो रिपोर्ट नार्मल आई. इसके बाद दर्द से परेशान राजा बाबू ने खुद ऑपरेशन करके समाधान निकालने की कोशिश की.
10-12 गलत टांके
वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग प्रभारी डॉ. शशि रंजन ने बताया, राजाबाबू नाम के युवक को अस्पताल लाया गया था. युवक के पेट के दाहिने हिस्से पर 7 गुणा 1 सेंटीमीटर का चीरा लगा था. 10-12 गलत टांके लगा दिए थे. टांके लगाने के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया गया.