Begin typing your search...

पति-पत्नी की लड़ाई में कूदे ससुराल वाले, दहेज में मिली कार का खूब कटवा रहे चालान

उत्तर प्रदेश के चिलुआताल क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई मामला इतना बड़ा कि ससुराल वालों ने लड़की को परेशान करने के लिए गिफ्ट में मिली कार का चालान कटवाया. इतना ही नहीं चालान की स्लिप मिलने के बाद उसे भरने से इनकार कर दिया.

पति-पत्नी की लड़ाई में कूदे ससुराल वाले, दहेज में मिली कार का खूब कटवा रहे चालान
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 31 Dec 2024 3:40 PM IST

शादी के दौरान परिजन अपनी बेटियों को कई तरह के उपहार देते हैं. ऐसे ही उत्तर प्रदेश में रहने वाले एक परिवार ने भी किया. अपनी बेटी को शादी के समय माता-पिता ने कार गिफ्ट में की. लेकिन अब यही गिफ्ट उनकी मुसिबत का कारण बन चुका है. मामला उत्तर प्रदेश के एक गांव चिलुआताल से सामने आया है. बताया गया कि शादी के कुछ समय के बाद पति-पत्नी के बीच लड़ाई शुरू हुई. आपसी खटपट का ससुराल वालों ने बदला निकाला.

इस तरह लिया बदला

दोनों के बीच हुई लड़ाई का ससुराल वालों ने बदला निकालने की ये तरकीब निकाली है. बेटी द्वारा लाई गई कार को ससुराल वाले वापस नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं उस कार का बार-बार जुर्माना कटवाया जा रहा है. जुर्माने के कागज घर पहुंचने पर जुर्माने की पर्ची महिला को पकड़ा देते हैं. खुद उसे भरने के इनकार कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण जिसके नाम कार वहीं चालान भरेगा. इसलिए उन्हें परेशान करने के लिए इस मामले को खींचा जा रहा है.

बेटी के नाम कार का रजिस्ट्रेशन

जानकारी के अनुसार चार साल पहले चिलुआताल में रहने वाले एक परिवार ने धूमधाम से शादी की थी. शादी के दौरान ही उन्होंने अपनी बेटी को कार गिफ्ट की थी. लेकिन उस दौरान कार का रजिस्ट्रेशन अपनी लड़की के नाम करवाया था. शादी के कुछ समय के बाद बेटी और दामाद के बीच खटपट होना शुरू हुई. मामला थाने तक पहुंचा. अब तक दोनों साथ में ही रह रहे हैं. लेकिन इस खटास का बदला निकालने की तरकीब निकाली गई. बताया गया कि पति उस गिफ्ट में मिली कार को लेकर घूमता रहता है.

दोस्तों को देता है कार

बता दें कि पति इस कार से खुद तो घूमता ही है. लेकिन अपने दोस्तों को भी कार चलाने के लिए दे देता है. इस कारण कार का जुर्माना 20 हजार रुपये कट चुका है. लेकिन जुर्माना पति ने नहीं भरा इसकी बजाए अपनी बीवी को इसकी पर्ची पकड़ा दी. कई बार कार वापिस मांगने की कोशिश की गई. लेकिन न तो ससुराल वालों की ओर से कार दी जा रही और न ही जुर्माना भरा जा रहा है. इस कारण लड़की के घर वाले काफी परेशान है. पीड़िता ने इसकी शकिकायत की जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा.

UP NEWS
अगला लेख