Begin typing your search...

हरियाणा में कांग्रेस की हार ने खत्म कर दी यारी-दोस्ती? यूपी उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव ने भी खींचा कांग्रेस से हाथ

Uttar Pradesh By-Election: कांग्रेस पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन समाजवादी पार्टी ने अप्रैल से जून तक हुए आम चुनावों में अपने प्रदर्शन का हवाला देते हुए इसमें हिचकिचाहट दिखाई. माना जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस की हार ने अन्य राज्यों में भी उसके प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं.

हरियाणा में कांग्रेस की हार ने खत्म कर दी यारी-दोस्ती? यूपी उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव ने भी खींचा कांग्रेस से हाथ
X
Uttar Pradesh By-Election
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 9 Oct 2024 8:33 PM IST

Uttar Pradesh By-Election: हरियाणा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद उनके सहयोगी भी उनका हाथ छोड़ रहे हैं. वोटर्स को लुभाने में नाकामयाब रही पार्टी से अब साथी पार्टी का भी भरोसा उठ रहा है. इस साल के अंत में उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 विधानसभा सीटों उपचुनाव में सीट शेयरिंग पर अपने खास साथी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से कांग्रेस तालमेल नहीं बैठा पा रही है.

कांग्रेस ने आने वाले उप-चुनाव में दस में से पांच सीटें मांगी थीं, लेकिन समाजवादी पार्टी ने अप्रैल-जून के आम चुनावों में पार्टियों के प्रदर्शन का हवाला देते हुए इनकार कर दिया. समाजवादी पार्टी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों में से छह के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है.

सपा नेता ने साधा कांग्रेस पर निशाना

इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने हरियाणा की हार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी, बल्कि पूरा राज्य भाजपा को दे दिया. सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि बचे हुए चार सीट पर अगर कांग्रेस चाहे तो हम आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.

मेहरोत्रा ने कहा, 'अगर कांग्रेस का समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन होता तो आज हरियाणा में कांग्रेस गठबंधन सत्ता में होता. कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी, बल्कि पूरा राज्य भाजपा को दे दिया. हम यूपी में होने वाले उपचुनाव में भाजपा को हराना चाहते हैं, इसलिए हमने 6 उम्मीदवारों की सूची घोषित की है.'

इन सीट पर सपा ने जारी किए उम्मीदवार

सपा की ओर से जारी सूची के मुताबिक, सपा ने तेज प्रताप यादव को करहल से मैदान में उतारा है, जबकि उसने सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी, फूलपुर (प्रयागराज) से मुस्तफा सिद्दीकी और मिल्कीपुर (अयोध्या) से अजीत प्रसाद को टिकट दिया है. वहीं शोभाय वर्मा को कटेहरी और ज्योदी बिंद को मझवां सीट से पार्टी का टिकट दिया गया है.

यूपी कांग्रेस प्रभारी ने दिया जवाब

यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने समाजवादी पार्टी का गठबंधन की समन्वय समिति से चर्चा किए बिना उम्मीदवारों की घोषणा करने पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा, 'हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. अभी तक गठबंधन की समन्वय समिति से कोई चर्चा नहीं हुई है. जहां तक सीटों की घोषणा और चुनाव लड़ने का सवाल है. गठबंधन की समन्वय समिति जो भी फैसला लेगी, उसे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वीकार करेगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश में हम अति आत्मविश्वास में नहीं बल्कि पूरी तरह आश्वस्त हैं और इसी के चलते संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने के साथ ही चुनाव की तैयारी का काम भी शुरू हो गया है. संभावनाएं (गठबंधन की) हमेशा अंत तक बनी रहती हैं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.'

अगला लेख