Begin typing your search...

UP By Election: क्या मुस्लिम वोटर्स को वोटिंग करने से रोका गया? सोशल मीडिया में गवाही देते पांच VIDEO

उत्तर प्रदेश में 2024 के उप चुनाव के दौरान 9 सीटों पर मतदान जारी है. इस प्रक्रिया के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार को अखिलेश यादव ने दावा किया कि विभिन्न स्थानों पर पुलिस और प्रशासन ने मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका.

UP By Election: क्या मुस्लिम वोटर्स को वोटिंग करने से रोका गया? सोशल मीडिया में गवाही देते पांच VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Nov 2024 3:10 PM IST

.UP By Election Voting 2024: उत्तर प्रदेश में 2024 के उप चुनाव के दौरान 9 सीटों पर मतदान जारी है. इस प्रक्रिया के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार को अखिलेश यादव ने दावा किया कि विभिन्न स्थानों पर पुलिस और प्रशासन ने मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका. उनका आरोप है कि कुछ खास समुदाय के मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है.

इस आरोप के बाद, सपा ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है. वहीं, प्रशासन और पुलिस की ओर से इन आरोपों पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है. धीरे- धीरे यह मामला चुनावी माहौल में तकरार का कारण बन गया है. सोशल मीडिया पर मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें हम आपके सामने कुछ वीडियो पेश कर रहे हैं. इसी के साथ सपा की शिकायत और अलग अलग माध्यमों से गड़बड़ी मिलने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य के 7 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं. इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ़ फैल गई है. चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ़ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट ज़रूर डालें. अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. अगर फिर से कोई रोके तो आप वहाँ उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें. चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद. प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे.उनके वीडियो साक्ष्य उनके ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे.

सीसामऊ विधानसभा में विपक्षी दलों के मतदाताओं ख़ासकर मुस्लिमों को वोट नही डालने दिया जा रहा है, पुलिसकर्मियों द्वारा आईडी चेक कर भगाया जा रहा है लाठी डंडों से दौड़ाया जा रहा है, पुलिस द्वारा मतदाताओं में इतना भय पैदा किया जा रहा है कि वो वोट डालने नही जा रहे है.

समाजवादी पार्टी के एक नेता ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'जब वोट ही नहीं डालने देना है ऐसे में चुनाव ही निरस्त कर देना चाहिए.सबके हाथों में मतदाता पहचान पत्र है फिर भी लाठियां बरसा कर वोट नहीं डालने दे रहा है जिला प्रशासन,खुली गुंडई चल रही है.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए चल रही वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ. ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खूब दौड़ाया.बवाल को देखते हुए एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.



महिला ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र पर किसी अन्य महिला से ऐसी चेकिंग नहीं की जा रही थी, केवल उसे ही इस तरह से निशाना बनाया गया था. महिला ने अधिकारियों से कहा कि "आप अपनी ड्यूटी निभाएं, लेकिन अगर और किसी की चेकिंग नहीं हो रही है, तो केवल हमारी क्यों?

अगला लेख