Begin typing your search...

UGC को लेकर उबल रही 'बाबा की नगरी', सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक हो रहा भयंकर विरोध; देखें 5 Video

UGC (University Grants Commission) ने अब यूपी में उबाल पैदा कर दिया है. UGC के खिलाफ स्वर्ण समाज अब सड़कों पर उतर चुका है.

UGC Controversy
X

UGC Controversy

( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 27 Jan 2026 7:14 PM IST

UGC Controversy: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन उससे पहले आया UGC (University Grants Commission) ने अब यूपी में उबाल पैदा कर दिया है. UGC के खिलाफ स्वर्ण समाज अब सड़कों पर उतर चुका है. जगह-जगह इसका विरोध किया जा रहा है और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ को हटाने के लिए केंद्र सरकार ये सब कर रही है.

इस UGC नियम को स्वर्ण समाज के खिलाफ माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी बवाल मचता हुआ दिखाई दे रहा है. #यूजीसी_कानून_रद्द_कीजिए, #UGC_RollBack और #UGC_काला_कानून_वापस_लो जैसे हैशटैग एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट्स से UGC को लेकरक विरोध किया जा रहा है और इसके खिलाफ पोस्ट शेयर की जा रही है. सुबह से एक्स पर इसको लेकर काफी सारे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. इसके अलावा 1 फरवरी को भारत बंद का भी एलान किया जा रहा है. इसके अलावा कई जगह गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का पुतला भी जलाया जा रहा है.

@bhardwaz_jyoti नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर करके लिखा गया कि 'U-उल्टी G- गिनती C- चालू. विनाश काले विपरीत बुद्धि. अब भाजपा के जाने का समय आ गया है.'

@connectwithvp नाम के अकाउंट से लिखा गया कि "ब्राह्मणों तेरी कब्र खुदेगी, BHU की धरती पे", ये लिखा है दीवार पर, BHU कैंपस में! लेकिन UGC के अनुसार ये जातिगत भेदभाव नहीं है!!

@SKBishnoi29Rule नाम के अकाउंट से लिखा गया कि #UGC_काला_कानून_वापस_लो. राष्ट्रपति, PM, गृहमंत्री सब SC-ST,OBC फिर भी “Social Justice” के नाम पर UGC Act जैसे नियम क्यों? संविधान जनता के भविष्य को सुरक्षित रूप देने के लिए है, जनता संविधान के लिए नहीं संविधान जनता के लिए होना चाहिए.'

@Chunnusingh_ ने लिखा कि 'अपने लिए नहीं कम से कम अपने समाज का भविष्य के लिए तो आवाज उठाओ.'

UP NEWS
अगला लेख