Begin typing your search...

प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर 300km तक लंबा ट्रैफिक जाम, 14 फरवरी तक बंद रहेगा संगम रेलवे स्टेशन

Biggest Traffic Jam In Prayagraj: महाकुंभ में गंगा स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. आलन यह है कि महाकुंभ तक जाने वाली सड़कों पर 200-300 किलोमीटर का टैफिक जाम लग रहा है. जिसे नेटिज़न्स ने "विश्व का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम" कहा. सोशल मीडिया पर बीच सड़क में फंसे लोगों के वीडियो सामने आ रहे हैं.

प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर 300km तक लंबा ट्रैफिक जाम, 14 फरवरी तक बंद रहेगा संगम रेलवे स्टेशन
X
( Image Source:  @dash_nitun, @bhas )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 10 Feb 2025 12:51 PM IST

Mahakumbh Traffic Jam: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भीड़ इतनी बढ़ गई है कि होटल और पार्किंग की समस्या हो रही है. कई किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम लग रहा है. महाकुंभ मेले की ओर जाने वाली सड़कें 300 किलोमीटर तक फैले गाड़ियों संख्या के कारण पार्किंग में बदल गई. घंटों गाड़ियां रोड पर फंसी हुई हैं और कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली ज्यादातर सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए लाखों तीर्थयात्री रविवार को मेला स्थल से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपनी कारों में फंसे रहे. जिसे नेटिज़न्स ने "विश्व का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम" कहा.

ये भी पढ़ें :AMU यूनिवर्सिटी छात्रों को लंच में परोस रही बीफ वाली बिरयानी! नोटिस वायरल होने पर मचा बवाल

14 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन बंद

बढ़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद रहेगा. भिड़ की वजह से सरकार को मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा है. भिड़ के कारण आसपास के जिलों में भी भीषण जाम लग गया.

300 किलोमीटर तक लगा जाम

रविवार को गंगा स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त महाकुंभ के लिए निकले, लेकिन प्रयागराज जाने वाली सड़कों पर 200-300 किलोमीटर पर ट्रैफिक जाम लगा रहा. जिसमें मध्य प्रदेश से महाकुंभ मेले के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों के वाहन शामिल थे, और पुलिस को रविवार को विभिन्न जिलों में यातायात रोकना पड़ा, जिससे लोग कई घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे.

एमपी से आने वाली गाड़ियां फंसी

इससे एक दिन पहले (शनिवार) को भारी यातायात और भीड़भाड़ से बचने के लिए प्रयागराज की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहनों को मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रोक दिया गया था. इस संबंध में पुलिस ने लोगों से सुरक्षित स्थान ढूंढने को कहा. कटनी जिले में पुलिस घोषणा की गई कि सोमवार तक यातायात रोक दिया गया है, जबकि मैहर पुलिस ने वाहनों को कटनी और जबलपुर की ओर लौटने तथा वहीं रुकने को कहा.

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने कहा, आज प्रयागराज की ओर बढ़ना असंभव है क्योंकि 200-300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम है. टैफिक जाम के सोशल मीडिया पर बहुते से वीडियो सामने आए हैं, जिसमें गाड़ी को लंबी लाइन में खड़े देखा जा सकता है. एक व्यक्ति ने दावा किया कि कटनी से लेकर रीवा जिले के चाकघाट में एमपी-यूपी सीमा तक 250 किलोमीटर लंबे मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ था. एक यूजर ने लिखा, "जबलपुर से पहले 15 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम. प्रयागराज तक अभी भी 400 किलोमीटर है. कृपया महाकुंभ आने से पहले ट्रैफिक की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें!"

एक अन्य यूजर ने सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "कुंभ में शायद दुनिया के सबसे बड़े ट्रैफिक जाम (15-20 किमी) में फंस गया... प्रयागराज पूरी तरह से जाम में है." पोस्ट में लिखा था, "5 घंटे में 5 किलोमीटर की दूरी तय की, इस समय तक मुझे लखनऊ पहुंच जाना चाहिए था. यातायात मैनेजमेंट बहुत खराब था, इसलिए मुझे अपनी फ्लाइट कैंसल करानी पड़ी और डबल कीमत पर दूसरी टिकट बुक करनी पड़ी." रीवा जिला प्रशासन ने बताया कि प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है, जिससे रीवा-प्रयागराज मार्ग पर वाहनों का दबाव लगातार बना हुआ है.

महाकुंभ 2025
अगला लेख