लो भाई हो गया उद्घाटन! वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते वक्त BJP विधायक पटरियों पर गिरीं, VIDEO
पीएम मोदी ने सोमवार को कई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इस बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कार्यकम था जिसमें भाजपा विधायक झंडी दिखाने के चक्कर में खुद का आपा खो बैठे और रेल की पटरी पर जा गिरे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

UP Viral News: उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा- बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस समारोह में फोटो खिंचवाने की होड़ पार्टी कार्यकर्ताओं में कुछ के बीच एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जब हरी दिखाई जा रही थी उस समय कई जन प्रतिनिधि रेलवे प्लेटफॉर्म पर उपस्थित थे. इसी दौरान झंडी दिखाते समय भाजपा विधायक ट्रेने के सामने रेल की पटरियों पर गिर जाती है और फिर उन्हें उठाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सोमवार के दिन इटावा रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाने का एक कार्यक्रम रखा गया था. इस योजना में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को बुलाया गया था जिसमें भाजपा से राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रामशकंर कठेरिया, इटावा से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद जितेंद्र दोहरे और भाजपा विधायक सरिता भदौरिया भी उपस्थित हुई.
जानें मेट्रो का रूट और टाइम टेबल
आगरा- वाराणसी वंदे भारत ट्रेन आगरा से रवाना होकर शाम 5 बजकर 5 मिनट पर टूंडला, शाम 6 बजकर 5 मिनट पर इटावा, शाम 7 बजकर 50 मिनट पर कानपुर और रात 11 बजकर 55 मिनट वाराणसी पहुंचेगी.वापसी में ट्रेन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर आगरा के लिए रवाना होगी और सुबह 8 बजे आगरा पहुंचेगी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आगरा से वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन होगा, हालांकि इसके लिए शेड्यूल और किराए की जानकारी अभी जारी नहीं की गई है.