अंडरवियर पहने जेठ ने कर दी बहू की तारीफ, भाई को हुआ अफेयर का शक, तो रात में पत्नी को उतारा मौत के घाट
यूपी से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शक के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दरअसल पति ने अपने भाई को अपनी पत्नी के आसपास अंडरवियर पहने घूमते देख लिया था.

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी, जिसने एक नई-नई शादी को बर्बाद कर दिया और एक पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं. यह कहानी है सतीश और सरोज की जो अपनी नई ज़िन्दगी की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन एक अजीबोगरीब शक ने उनका जीवन अंधेरे में डाल दिया.
सतीश और सरोज की शादी 13 फरवरी को हुई थी. शादी के बाद वह अपने मायके गई और फिर 21 अप्रैल को ससुराल लौटी. सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन सतीश के मन में कुछ अजीब सा चल रहा था. सतीश की इनसिक्योरिटी ने उसके पूरी जिंदगी को तबाह कर दिया.
बहू की थी पहली रसोई
बुधवार के दिन सरोज ने पहली रसोई की रस्म निभाई. जहां वह नए घर में अपने हाथों से पहली बार खाना पकाने की तैयारी में जुटी थी. जहां सरोज ने खाना बनाया, जो सभी को बेहद पसंद आया. खासकर उसके देवर ने भाभी की कुकिंग की जमकर तारीफ की. सरोज इस बात से बेहद खुश थी.
अंडरवियर में घूम रहा था बड़ा भाई
सतीश इस खुशी के माहौल में बिल्कुल अलग था. सतीश का मन कहीं और था. उसकी आंखों में एक अजीब सी चुप्पी थी. वह चुपचाप सब कुछ देख रहा था, पर कुछ ठीक नहीं लग रहा था. तभी, उसकी नज़र अपने बड़े भाई पर पड़ी, जो घर के अंदर अंडरवियर में घूम रहा था. यह देख सतीश के दिल में चुभन हुई. उसकी सोच ने अचानक एक नया मोड़ लिया.. उसे लगा कि शायद उसके बड़े भाई और सरोज के बीच कुछ है, कुछ जो उसे नहीं दिख रहा था.
पत्नी को उतारा मौत के घाट
सरोज की कुकिंग की तारीफ के बाद सतीश का संदेह और गहरा हो गया. उसकी बेचैनी और बढ़ गई और उस दिन का माहौल उसके लिए और भी काला हो गया. उसके मन में ये सवाल बार-बार गूंज रहे थे, क्या सच में कुछ ऐसा है जो वह देख नहीं पा रहा? उस रात सतीश का गुस्सा और शक अपने चरम पर पहुंच गया. वह बेतहाशा गुस्से से भर गया उसने सरोज का गला घोंट दिया. वह सारी रात उसके शव के पास बैठा रहा.
भाई पर भी किया हमला
सतीश का भाई फर्स्ट फ्लोर पर रहता था. जहां अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद वह सुबह-सुबह भाई आतिश के कमरे में गया. सतिश से उसके भाई की पत्नी ने उसके सोफे पर लेटने का कारण पूछा था. जैसे ही पूजा वहां से गई, वह आतिश के कमरे में घुसा और हथौड़े से उसके सिर पर हमला किया, जहां शोर सुनने के बाद पूरा परिवार आतिश के कमरे में गया. घरवालों को देख सतीश वहां से फरार हो गया.