कौन है तौकीर रजा का बेटा फरमान, एक्सिडेंट के बाद गाड़ी से मिले ड्रग्स? जूते खोलने में की देरी तो पुलिस को हुआ अनहोनी का शक
Tauqeer Raza Son Farman Raza : ड्रग्स रखने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आया फरमानरजा खान बरेली के धार्मिक नेता और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख तौकीर रजा का बेटा है. जानें, सड़क हादसे के बाद शाहजहां पुलिस ने उसे हिरासत में क्यों लिया, किस धारा और एक्ट में मुकदमा दर्ज किया.
Tauqeer Raza Son Farman Raza : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में बरेली के चर्चित धार्मिक नेता व इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के बेटे फरमान रजा की कार के एक्सिडेंट के बाद उसके वाहन से ड्रग्स और सिरिंज बरामद हुए हैं. उसके बाद से तौकीर रजा के बेटे फरमान रजा खान सुर्खियों में हैं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी है. इस समय फरहान पुलिस की हिरासत में है.
कौन है फरमान रजा?
फरमान रजा बरेली के चर्चित धार्मिक नेता और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का बेटा है. उन पर पिछले साल हिंसा भड़काने के आरोपों में कई मामलों के तहत कार्रवाई हुई थी. वह वर्तमान जेल में हैं. मौलाना तौकीर रजा सितंबर 2025 में तब चर्चा में आए, जब उन्होंने एक रैली में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का ऐलान किया था. अब उनका बेटा फरमान रजा की गाड़ी से ड्रग्स बरामद होने के बाद से चर्चा में है. फिलहाल, वो पुलिस हिरासत में है.
कैसे सुर्खियों में आया यह मामला?
यूपी के शाहजहांपुर जिले में नेशनल हाईवे पर फरमान की कार बुधवार को सरकारी बस से टकरा गई. पुलिस ने तलाशी में कार के डिग्गी से ड्रग्स और एक सिरिंज निकाला. फरमान ने शुरुआती पूछताछ में सच बताने से बचता रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने स्वीकार किया कि यह ड्रग उसी का है. वह इसका इस्तेमाल करता है. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
घटना के समय फरमान रजा खान (30) अपनी कार से बरेली जा रहा था, जब मंगलवार देर रात शाहजहांपुर में तिलहर क्षेत्र के कछियानी खेड़ा मंदिर के पास उसकी कार एक बस से टकरा गई. सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस राजेश द्विवेदी के मुताबिक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंची और फरमान को सुरक्षित रूप से कार से बाहर निकाला और उसे फर्स्ट एड दिया.
गाड़ी से क्रिस्टल मेथ और अवैध पदार्थ बरामद
SP ने बताया कि बाद में गाड़ी की तलाशी के दौरान, पुलिस ने कार के अंदर रखे एक बैग से आधा ग्राम क्रिस्टल मेथ, एक अवैध पदार्थ बरामद किया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने पर्सनल इस्तेमाल के लिए दिल्ली से एक ग्राम क्रिस्टल मेथ खरीदा था और उसका कुछ हिस्सा पहले ही इस्तेमाल कर लिया था. बाकी मात्रा पुलिस ने बरामद कर ली.
फरमान पर पुलिस को ऐसे हुआ शक
उन्होंने आगे कहा कि फरहान पर पुलिस को उस समय शक हुआ जब दुर्घटना के बाद उसने में पुलिस की तलाशी से बचने और कार का बूट खोलने में देरी की. SP ने बताया कि जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो उसने चाबियां सौंप दीं और नशीला पदार्थ बरामद कर लिया गया.
घर से इलाहाबाद के लिए निकला था
शाहजहां पुलिस के मुताबिक, फरमान रजा इलाहाबाद जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में अचानक प्लान बदलकर वापस लौट रहा था. तभी यह हादसा हुआ.





