Begin typing your search...

झूठा ही नहीं गंजा भी है मेरा पति, थाईलैंड से गांजा लाने का बनाता था दबाव, नोएडा की महिला ने कराई FIR

नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां महिला लाविका गुप्ता ने अपने पति संयम जैन और ससुराल के चार अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है. जनवरी 2024 में हुई शादी से पहले पति के बाल, नौकरी, आय और पढ़ाई से जुड़ी अहम जानकारियां छुपाने का आरोप है. महिला ने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, विदेश में मारपीट और थाईलैंड से ड्रग्स लाने के दबाव जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

झूठा ही नहीं गंजा भी है मेरा पति, थाईलैंड से गांजा लाने का बनाता था दबाव, नोएडा की महिला ने कराई FIR
X
( Image Source:  Create By AI Sora )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Jan 2026 10:16 AM

दिल्ली के पास बसे नोएडा शहर के बिसरख थाना इलाके से एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल के चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने धोखाधड़ी करने और मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. यह शादी जनवरी 2024 में हुई थी, लेकिन अब यह पूरा मामला कानूनी लड़ाई में बदल गया है.

न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, शिकायत करने वाली महिला का नाम लाविका गुप्ता है. वह नोएडा के गौर सिटी एवेन्यू-1 इलाके में रहती हैं. लाविका ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले उनके होने वाले पति संयम जैन के बारे में कई खास बातें उनसे छुपाई गईं. सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि शादी से पहले ससुराल वालों ने कहा था कि संयम के बाल बहुत घने और अच्छे हैं. लेकिन शादी के बाद जब सच्चाई सामने आई, तो पता चला कि संयम पूरी तरह से गंजे हैं और वे नकली बालों का पैच (हेयर पैच) लगाकर खुद को सामान्य दिखाते थे.

सबकुछ छुपाया गया कमाई से पढ़ाई तक

शादी 16 जनवरी 2024 को हुई थी लाविका का कहना है कि सिर्फ बालों की बात ही नहीं, बल्कि पति की नौकरी, महीने की कमाई और पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी झूठ बोला गया. शादी के बाद जब उन्हें ये सारी बातें पता चलीं, तो उन्हें बहुत बड़ा मानसिक झटका लगा. वे बहुत दुखी और परेशान हो गईं. इसके अलावा लाविका ने और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शादी के बाद पति ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. अपनी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया या लोगों में दिखाने की धमकी देकर उनसे पैसे मांगे और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया. शारीरिक मारपीट के भी आरोप हैं. लाविका ने बताया कि एक बार विदेश घूमने गए थे, तो वहां भी पति ने उनके साथ मारपीट की.

भारत में ड्रग्स लाने का दबाव

सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि पति ने थाईलैंड से भारत में ड्रग्स लाने के लिए उन पर दबाव डाला. लाविका ने इन सारी बातों से तंग आकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया. बिसरख थाने के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति संयम जैन और ससुराल के कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनमें धोखाधड़ी, मारपीट, ब्लैकमेलिंग और दहेज से जुड़ी धाराएं शामिल हैं. पुलिस सभी आरोपों की गहराई से जांच कर रही है और जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं.

UP NEWS
अगला लेख