SUV ने कई लोगों को मारी टक्कर, भीड़ ने की ड्राइवर की धुनाई, वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
लखनऊ में देर रात एक SUV कार तेज रफ्तार में आ रही थी जिससे हादसा हो गया. कार ने रूमी गेट इलाके में कई लोगों को टक्कर मार दी. ड्राइवर आयुष्मान को हिरासत में ले लिया गया है. वह नशे की हालात में था. वहीं तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका वहां इलाज चल रहा है.

Lucknow Road Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. लखनऊ में देर रात एक SUV कार तेज रफ्तार में आ रही थी जिससे हादसा हो गया. कार ने रूमी गेट इलाके में कई लोगों को टक्कर मार दी.
कार से टक्कर लगने पर कुछ लोगों को चोट भी आई है. मौके पर मौजूद भीड़ ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुस्साए लोगों ने पहले तो कार ड्राइवर पीटा और उसके बाद कार में तोड़फोड़ की.
लोगों ने की पत्थरबाजी
कार ड्राइवर पर गु्स्सा होकर भीड़ ने कार पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिया. जिससे शीशा टूट गया. इस मामले पर इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ड्राइवर आयुष्मान को हिरासत में ले लिया गया है. वह नशे की हालात में था. वहीं तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका वहां इलाज चल रहा है.
पुलिस ने दी जानकारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि पारा निवासी आयुष्मान उपाध्याय रूमी गेट से आगे जा रहा था तभी एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. इसके बाद उसने गाड़ी की स्पीड को बढ़ा दिया. आगे जाकर उसने घंटाघर के पास दो और व्यक्तियों को टक्कर मार दी. इसके बाद कार ई-रिक्शा में घुस गई.
मारपीट का वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि व्हाइट कलर की एक एसयूबी खड़ी है और कुछ लोग वहां पर हंगामा कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग गाड़ी में तोड़फोड़ कर रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया.
मथुरा में पटरी से उतरी ट्रेन
हाल ही में यूपी के मथुरा से रेल हादसे की खबर सामने आई. वृंदावन रेलवे स्टेशन के पास कोयले से लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से नीचे उतर गई. यह हादसा बुधवार करीब 9 बजे हुआ. मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए और पलटकर इधर-उधर हो गए थे. इस दौरान किसी से हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. मौके पर रेल अधिकारी और पुलिस पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू किया गया.