Class 9 की स्टूडेंट को होटल ले गया था टीचर, 10 घंटे तक कमरे से नहीं निकला बाहर; फिर जो हुआ...
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित द रॉयल रिट्रीट होटल से 9वीं कक्षा की 14 साल की छात्रा और 24 साल के टीचर का शव बरामद. होटल के रूम में जब छात्रा और टीचर बाहर नहीं आए तो स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से रूम खोला. दरवाजा खोलते ही बेड पर दोनों की लाश पड़ी मिली. पुलिस का कहना है कि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे.

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. यहां पर द रॉयल रिट्रीट होटल में एक स्कूल टीचर और 9वीं कक्षा की छात्रा का शव बरामद हुआ है. इस मामले का खुलासा होते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. हर कोई हैरान है कि मास्टर जी अपनी स्टूडेंट को होटल लेकर क्यों गए थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, द रॉयल रिट्रीट होटल में में चेक-इन के बाद शिक्षक और छात्रा करीब 10 घंटे तक बाहर नहीं निकले. इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कमरे का दरवाजा खोलते ही दोनों मृत मिले. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.
बंद कमरे में मिली लाश
अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे स्थित द रॉयल रिट्रीट होटल का यह मामला है. होटल के बंद कमरे से 9वीं की नाबालिग छात्रा (14) और प्राइवेट स्कूल के टीचर चंद्रभान कुमार (24) का शव मिला. होटल स्टाफ के मुताबिक, दोनों ने सोमवार सुबह करीब 8.40 पर होटल पहुंचे और अपनी-अपनी आईडी कार्ड जमा कराए. फिर रूम नंबर 204 में चेक-इन कर लिया. इसके 10 घंटे बाद तक वह बाहर नहीं निकले.
फर्जी निकला छात्रा का आधार कार्ड
होटल के रूम में जब छात्रा और टीचर बाहर नहीं आए तो स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से रूम खोला. दरवाजा खोलते ही बेड पर दोनों की लाश पड़ी मिली. इसके बाद स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों के आईडी कार्ड चेक किया तो लड़की का आधार कार्ड फर्जी है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता कि टीचर और छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
टीचर चंद्रभान ज्वालाजीपुरम बन्नादेवी का निवासी था और मेलरोज बाईपास संत नगर के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाता था. दोनों का लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. दोनों के प्यार की जानकारी घरवालों को हो गई थी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने उसे चंद्रभान के पास ट्यूशन पढ़ने से रोक दिया था. इस मामले पर एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि होटल संचालक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.