चचेरी बहन से चक्कर चला रहा था पति, पत्नी ने किया विरोध तो ईंट से सिर पर किए वार, मौके पर तोड़ा दम
घटना वाले दिन दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई, बहस इस कदर बढ़ गई कि आरोपी अपना आपा खो बैठा. उसने आवेश में आकर पास पड़ी ईंट उठाई और सविता के सिर और गले पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. इससे पत्नी की मौत हो गई.

राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने न सिर्फ इलाके को दहशत में डाल दिया है, बल्कि रिश्तों के नाम पर हुए इस खौफनाक अपराध ने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है. एक पति ने अपने ही घर में अपनी पत्नी की ईंट से बेरहमी से हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. मृतका की पहचान 30 साल की सविता के रूप में हुई है, जो दो छोटे बच्चों की मां थी और पिछले दस सालों से अपने पति के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रही थी.
पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में जो बातें सामने आई हैं, वे चौंकाने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति का अपनी ही चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध चल रहा था. जब पत्नी सविता को इस बात की भनक लगी, तो उसने इसका खुलकर विरोध किया. आए दिन दोनों के बीच इस मुद्दे को लेकर झगड़े हुआ करते थे. कुछ दिनों पहले सविता ने पति को साफ तौर पर चेतावनी दी थी कि या तो वह उस औरत से रिश्ता खत्म करे या फिर उससे अलग हो जाए. सविता की यह चेतावनी आरोपी को नागवार गुज़री और उसने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
क्रूरता की हदें पार, ईंट से किए कई वार
घटना वाले दिन दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई, बहस इस कदर बढ़ गई कि आरोपी अपना आपा खो बैठा. उसने आवेश में आकर पास पड़ी ईंट उठाई और सविता के सिर और गले पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. ईंट के प्रहार इतने भयानक थे कि सविता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मोहनलालगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
इलाके में फैली सनसनी
इस जघन्य हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग हैरान हैं और महिला की निर्मम हत्या पर आक्रोशित भी. पड़ोसियों का कहना है कि सविता एक सीधी-सादी महिला थी और अपने बच्चों को लेकर हमेशा चिंतित रहती थी. किसी ने सोचा भी नहीं था कि उसके साथ इतना भयावह हादसा हो जाएगा.