'सभी हिंदू भाई परिवार नियोजन करें तो...', सपा नेता के विवादित बयान पर एसटी हसन का बचाव
ST Hasan support to Mehboob Ali: महबूब अली ने कहा था कि मुगलों ने 850 साल तक शासन किया. देश को अस्थिर करने वालों को ध्यान देना चाहिए कि लोग अब जागरूक हो गए हैं. संसदीय चुनावों में जवाब दिया गया था और 2027 तक आप चले जाएंगे और हम सत्ता संभालेंगे.' उनके बयान पर बवाल मचा हुआ है. समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने बचाव भी किया है.

ST Hasan support to Mehboob Ali: समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने बुधवार को पार्टी सदस्य महबूब अली के मुसलमानों की आबादी की तुलना हिंदूओं से करने वाले बयान का बचाव करते नजर आएं. महबूब अली ने मुसलमानों की आबादी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि हमारी आबादी बढ़ रही है और इसके साथ ही भाजपा का शासन जल्द ही समाप्त हो जाएगा. एसटी हसन ने उनके इस बयान का समर्थन ही नहीं किया, बल्कि उन्हें मजाकिया भी बताया.
एसटी हसन ने कहा, 'वह बहुत मज़ाक करते हैं. उन्होंने ज़रूर किसी का मज़ाक उड़ाया होगा. यह बात वह भी जानते हैं और मैं भी जानता हूं कि अगर हमारे देश के मुसलमान परिवार नियोजन बिल्कुल न करें और सभी हिंदू भाई परिवार नियोजन करें तो मुसलमानों को हिंदू भाइयों के बराबर होने में 2000 साल लग जाएंगे. मुझे लगता है कि 2000 साल से पहले हमारी मौजूदा स्थिति को देखते हुए या तो न्याय दिवस या दुनिया का अंत आ जाएगा.'
महबूब अली के बयान से गरमाई राजनीति
विधायक महबूब अली ने बिजनौर में एक सार्वजनिक सभा में अपनी कथित टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद को हवा दे दी. अपने संबोधन के दौरान अली ने कहा कि मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है और भाजपा का शासन जल्द ही खत्म हो जाएगा. इसे लेकर महबूब अली के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई है. बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने बताया कि महबूब अली और शेख जाकिर के खिलाफ बीएनएस की धारा 196(1) और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
महबूब अली को मुख्तार अब्बास नकवी का करारा जवाब
वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'कभी-कभी मोहम्मद अली जिन्ना का भूत किसी के दिमाग पर हावी हो जाता है, जिससे वे इस तरह के घृणित बयान देते हैं.'
केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार
बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महबूब अली के बयान की कड़ी निंदा की. केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश और देश दोनों में भाजपा की सरकार है और भविष्य में भी यही स्थिति रहेगी. उन्होंने कहा, 'भाजपा की सरकार उनके कारण नहीं बनी है, इसलिए यह उनके कारण खत्म नहीं होगी. उत्तर प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है और यह बनी रहेगी.'