Begin typing your search...

अर्धनग्न होकर दलितों को पहले दिया गाली फिर, BJP की टी-शर्ट पहनकर... Social Media में क्यों ट्रेड हो रहा सुदामा मिश्रा?

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक मामले ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले को चर्चा में ला दिया है. इटावा कांड की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब जातीय विद्वेष और अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर नया विवाद सामने आ गया है. सुदामा मिश्रा नामक व्यक्ति का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अर्धनग्न अवस्था में दलित समाज को गाली देता दिख रहा है और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर भी अभद्र टिप्पणी करता नजर आ रहा है.

अर्धनग्न होकर दलितों को पहले दिया गाली फिर, BJP की टी-शर्ट पहनकर... Social Media में क्यों ट्रेड हो रहा सुदामा मिश्रा?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 29 Jun 2025 9:27 PM

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक मामले ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले को चर्चा में ला दिया है. इटावा कांड की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब जातीय विद्वेष और अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर नया विवाद सामने आ गया है. सुदामा मिश्रा नामक व्यक्ति का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अर्धनग्न अवस्था में दलित समाज को गाली देता दिख रहा है और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर भी अभद्र टिप्पणी करता नजर आ रहा है.

इस वीडियो के बाद एक और क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ता सुदामा मिश्रा को कॉलर पकड़कर घसीटते और अपमानित करते दिख रहे हैं. यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया की ताकत और लोगों की तीव्र प्रतिक्रिया का प्रतीक बन चुका है.

वायरल वीडियो से मचा बवाल

सुदामा मिश्रा का पहला वीडियो सामने आते ही भारी विरोध शुरू हो गया. इस वीडियो में वह फेसबुक पर देखे गए किसी क्लिप को लेकर भड़कते हुए अभद्र और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है. वह भाजपा की टी-शर्ट पहने अर्धनग्न अवस्था में नजर आता है और खुलेआम दलित समुदाय व मायावती को अपमानित करता है.

भीम आर्मी की प्रतिक्रिया

इस वीडियो के जवाब में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सामने आया जिसमें सुदामा मिश्रा को पकड़कर घसीटा जा रहा है और उसके खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. वीडियो में चंद्रशेखर आज़ाद के समर्थन में नारे लगाए जाते हैं और मिश्रा से जबरन माफी मंगवाई जाती है.

सोशल मीडिया पर मांगी माफी

घटना के 24 घंटे के भीतर सुदामा मिश्रा ने एक और वीडियो जारी किया जिसमें वह माफी मांगते हुए कहता है कि मेरा नाम सुदामा मिश्रा है, मैं सीतापुर के अमाघाट में रहता हूं. मैं फेसबुक देख रहा था, जिसमें मैंने कुछ उल्टा-सीधा कह दिया. अब ऐसा कभी नहीं कहूंगा, इस माफीनामे में भी वह भाजपा की टी-शर्ट पहने दिखाई देता है और सफाई देता है कि उसने इटावा वाली घटना के चलते प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अब अपनी गलती मानता है.

भाजपा टी-शर्ट पर उठे सवाल

दूसरे वीडियो में कुछ लोग यह भी सवाल उठाते हैं कि सुदामा मिश्रा भाजपा की टी-शर्ट क्यों पहने हुए था. जब वह अपनी सफाई में इटावा कांड का हवाला देने लगता है, तो पुलिस बीच-बचाव कर स्थिति को शांत करती है.

Viral Video
अगला लेख