Begin typing your search...

यूपी में साली ने वायरल की जीजा-दीदी की प्राइवेट वीडियो, जीजा ने हत्या कर पेड़ पर लटकाया

रामपुर जिले के बगरव्बा की रहने वाले अली अहमद की 20 साल की बेटी अमरीन करीब 24 दिन पहले मजार पर जाने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं आई. बाद में उसका शव गांव के कब्रिस्तान के पेड़ से लटकता मिला था. पहली बार देखने में लग रहा था कि लड़की ने आत्महत्या की है.

यूपी में साली ने वायरल की जीजा-दीदी की प्राइवेट वीडियो, जीजा ने हत्या कर पेड़ पर लटकाया
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 28 Oct 2024 8:11 PM

यूपी के रामपुर में 20 साल की लड़की का शव लटका हुआ मिला था. इस मामले में पहले पता चला कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है. लेकिन जब जांच हुई तो लोग जानकार हैरान रह गए कि इसे हत्या कर लटकाया गया था. अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए लड़की के जीजा और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि रामपुर जिले के बगरव्बा की रहने वाले अली अहमद की 20 साल की बेटी अमरीन करीब 24 दिन पहले मजार पर जाने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं आई. बाद में उसका शव गांव के कब्रिस्तान के पेड़ से लटकता मिला था. पहली बार देखने में लग रहा था कि लड़की ने आत्महत्या की है.

जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि लड़की की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और लोगों से पूछताछ की. पुलिस जांच में पता चला कि अमरीन के अंदर किन्नरों वाले गुण थे.

जीजा ने भेजी थी प्राइवेट वीडियो

साथ जीजा पर आरोप लगा कि वह अपनी साली पर गंदी नजर रखता था. उसने अपनी पत्नी के साथ प्राइवेट वीडियो बनाया और अपनी साली को भेज दिया. साली ने इस वीडियो को गांव के ही कुछ लोगों को भेजा जिससे ये वीडियो वायरल हो गई. इससे तीनों की गांव में बेज्जती हो गई. इस वीडियो के चलते गांव के लोग गुस्से में थे. साथ ही पत्नी भी मतलूब को भला बुरा कह रही थी.

पुलिस ने किया खुलासा

इस बात ने मतलूब नाराज हो गया और उसने बदला लेने की योजना बनाई. उसने बहाना करके अपनी साली को बुलाया और कब्रिस्तान के पास गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को पेड़ पर लटका दिया. इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. जीजा की कोई भी चाल कामयाब नहीं हुई. पुलिस ने इस मामले में जीजा और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है.

अगला लेख