UP News: शादी में उड़ाए 20 लाख रुपये, Video वायरल, लोगों ने कहा- 'इतने पैसे से चार गरीब लड़कियों की शादी हो जाती'
उत्तर प्रदेश की एक शादी से वीडियो वायरल हो रहे जिसमें कुछ लोगों को देखा जा सकता है कि वे पैसे उड़ा रहे हैं. वैसे तो हर कोई पैसे उड़ाता है, लेकिन इस शादी में 5-10 हजार नहीं बल्कि किसी ने 20 लाख रुपये उड़ा दिए हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लोग बहुत से कमेंट कर रहे हैं.

Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगता है. हाल में उत्तर प्रदेश से एक एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सिद्धार्थनगर में हो रही एक शादी का है. खबर है कि मेहमानों ने 20 लाख रुपये हवा में उड़ा दिए. बहुत से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग घरों में और जेसीबी पर खड़े होकर नोटों की गड्डियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मेहमान दूल्हे के साइड के हैं. शादी की बारात से मेहमानों ने 100,200 यहां तक की 500 रूपये तक के नोट उड़ाए. वहीं गांव के लोग उन नोटों को लूटते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो अफजल और अरमान की शादी का है.
वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. कुछ नेटिज़न्स ने ज़रूरतमंद लोगों में पैसे बांटने का सुझाव दिया, जबकि अन्य ने मजाक में इनकम टैक्स को डायल करने के लिए कहा. वहीं कुछ ने कहा- भाई, 'पैसे गरीबों में बांट दो', तो एक ने कहा कि- 'इतने पैसे से चार गरीब लड़कियों की शादी हो सकती थी'.
हाल का मामला
झांसी जिले के पास के किसी समारोह में एसडीएम लिखी गाड़ी पर लड़का-लड़की का डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से प्रशासन के जवाब देने में पसीने छूट रहे हैं. मामले की जांच हो रही है और गाड़ी के ड्राइवर पर कार्रवाई की जा रही है.
कहा जा रहा है कि एक वीडियो वायरल है रहा है जिसमें एसडीएम की गाड़ी पर लोग नाचते हुए दिख रहे हैं. उसे सरकारी काम के लिए किराए पर लिया गया था. गाड़ी सरकारी अधिकारी के साथ अटैच है. गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट से यह पता लगाया गया है कि गाड़ी झांसी जिले की है. पुलिस ने इस गाड़ी की जानकारी कुछ समय में निकाल ली.