'अभी 15-20 दिन तक अयोध्या न आएं', श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने भक्तों से क्यों की ये अपील?
Ayodhya Ram Mandir: श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने भक्तों से अपील की है कि वो अगर अयोध्या आने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 15-20 दिनों बाद आएं. ट्रस्ट ने कहा कि पास-पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के के बाद अयोध्या आएं ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त अभी सुविधा से प्रभु के दर्शन कर सकें.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से ही भारी भिड़ लगातार देखने को मिलती है. इस बीच प्रयागराज में 29 जनवरी को कुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है. कुंभ में दर्शन और स्नान के बाद बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या जी पहुंच रहे हैं, जिसे लेकर मंदिर का ट्रस्ट श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने भक्तों से अपील की है कि वो अगर अयोध्या आने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 15-20 दिनों बाद आएं.
ट्रस्ट ने कहा, 'पास-पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने के लिए अयोध्या आएं ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त अभी सुविधा से प्रभु के दर्शन कर सकें. इससे सभी को सुविधा होगी. वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी तथा मौसम भी अच्छा हो जाएगा. आसपास के भक्त यदि तब का कार्यक्रम बनाएं तो श्रेष्ठ रहेगा.'
मौनी अमावस्या पर बढ़ाई गई सुरक्षा
इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान की तैयारियों के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है, जिसमें एक दिन में महाकुंभ में लगभग 10 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. राज्य सरकार ने कहा कि महाकुंभ 2025 में पिछले 17 दिनों में 15 करोड़ से ज़्यादा तीर्थयात्री पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.
महाकुंभ में आएंगे 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु
12 साल बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फ़रवरी तक चलेगा. इस बड़े आयोजन की मेज़बानी कर रही उत्तर प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इस दौरान 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु आएंगे.