Begin typing your search...

फोन करके जानू को मिलने बुलाया! आगरा में महिला ने पति के डर से प्रेमी को संदूक में छिपाया, फिर जो हुआ...

Agra News: आगरा के फतेहाबाद थाना के एक गांव में एक युवक को महिला के परिजन और ग्रामीणों ने खूब मारा. यहां पर महिला ने अपने प्रेमी को फोन करके घर पर मिलने बुलाया. उनके कमरे से आवाज आने पर पति और परिजन को शक हुआ. सबने गेट खोलने को कहा था महिला ने हड़बड़ में प्रेमी को संदूक में छिपा दिया. जब वह पकड़ा गया तो लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की.

फोन करके जानू को मिलने बुलाया! आगरा में महिला ने पति के डर से प्रेमी को संदूक में छिपाया, फिर जो हुआ...
X
( Image Source:  statemirrornews )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 22 April 2025 10:29 AM IST

Agra News: देश में शादीशुदा लोगों की इश्कबाजी के चर्चे गली-मोहल्लों से लेकर सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में ऐसे मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कभी सास दामाद के साथ तो कभी समधी तो कभी मामी-भांजे का प्यार परवान चढ़ रहा है. अब ऐसा ही एक और अनोखा मामला सामने आया है. आगरा में शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को घर पर मिलने को बुलाया और जैसे ही घरवालो को सच पता चला तो सबने महिला के आशिक की धुनाई कर दी.

आगरा के फतेहाबाद थाना के एक गांव में एक युवक को महिला के परिजन और ग्रामीणों ने खूब मारा. मार-मार का उसका आशिकी का भूत उतार दिया. क्योंकि वह एक शादीशुदा महिला से मिलने उसके घर गया था. जैसे ही महिला के ससुराल वालो को पता चला उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि पूरा गांव इकट्ठा हो गया.

संदूक में प्रेमी को छिपाया

महिला के कमरे से आवाजें आने लगी, जिसके बाद घरवालों को कुछ अजीब लगा और उन्होंने दरवाजा खटखटाया फिर महिला ने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया, लेकिन कई परिजन ने आशिक को ढूंढ निकाला और फिर तो उसका भाग निकलना मुश्किल हो गया.

महिला के पति ने कमरे में संदूक खोला तो उसमें युवक छिप कर बैठा हुआ था वह बिना कपड़ों के था. उसे देखते ही सब महिला और उसके प्रेमी पर भड़क उठे. फिर लाठी-डंडे से आशिक की पिटाई कर दी. हैरानी ही बात यह है कि बहती गंगा में ग्रामीणों ने भी हाथ धो लिया और युवक को खूब मारा. इसके बाद लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया.

फोन करके बुलाया था घर

जानकारी के अनुसार, महिला के घरवाले रविवार की रात छत पर सो रहे थे. रात को 11.30 बजे महिला ने प्रेमी को फोन किया और मिलने बुला लिया. जब पति छत से नीचे आया तो कमरे में अजीब सी आवाजें आने ली, जिसके बाद पूरा घर इकट्ठा हो गया. महिला ने प्रेमी को संदूक में छिपा दिया. युवक ने पुलिस को बताया कि उसका महिला के साथ एक साल से अफेयर चल रहा है. वह अक्सर उसके पति के न रहने पर मिलते हैं. महिला को उसके घरवालो ने खूब खरी-खोटी सुनाई और ग्रामीणों ने युवक को खूब पीटा.

crime
अगला लेख