Begin typing your search...

सौरभ राजपूत की बेटी की कस्टडी किसके पास रहेगी? मुस्कान रस्तोगी के परिवार के साथ हो सकती है कानूनी लड़ाई

सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी के परिवार के बीच बेटी पीहू की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई की संभावना तेज हो गई है. मुस्कान के परिवार ने कहा है कि पीहू उनके जीवन का अहम हिस्सा है और वे उसे खोना नहीं चाहते. वहीं, सौरभ के भाई ने कहा कि उनकी कोई बेटी नहीं है. वे पीहू की कस्टडी के लिए कोर्ट भी जा सकते हैं.

सौरभ राजपूत की बेटी की कस्टडी किसके पास रहेगी? मुस्कान रस्तोगी के परिवार के साथ हो सकती है कानूनी लड़ाई
X
( Image Source:  X )

Muskan Rastogi Daughter Pihu Custody Battle: मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के बाद उनकी छह वर्षीय बेटी पीहू की कस्टडी को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. वर्तमान में पीहू अपने नाना-नानी के साथ रह रही है. उसे बताया गया है कि उसके माता-पिता लंदन यात्रा पर हैं और जल्द लौटेंगे.

मुस्कान रस्तोगी पर अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ की हत्या का आरोप है. दोनों ने मिलकर सौरभ की चाकू से हत्या की, शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक नीले ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया.

पीहू की कस्टडी को लेकर दोनों परिवारों में मतभेद

पीहू की कस्टडी को लेकर दोनों परिवारों में मतभेद देखने को मिल रहा है. मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी का कहना है कि वे सौरभ की संपत्ति या बैंक खातों पर कोई दावा नहीं करते, लेकिन पीहू को अपने पास रखना चाहते हैं. उनके अनुसार, पीहू उनके जीवन का अहम हिस्सा है और वे उसे खोना नहीं चाहते.

'पीहू को पालने से सौरभ की उपस्थिति का एहसास होगा'

दूसरी तरफ, सौरभ के बड़े भाई रोहित राजपूत ने कानूनी माध्यम से पीहू की कस्टडी लेने का निर्णय लिया है. उनका मानना है कि पीहू को पालने से उन्हें सौरभ की उपस्थिति का एहसास होगा. उन्होंने कहा, मेरी कोई बेटी नहीं है. पीहू सौरभ की इकलौती संतान है. मैं उसका चाचा हूं. हम उसकी कस्टडी के लिए अदालत जाएंगे.

दोनों परिवारों के बीच कानूनी लड़ाई की संभावना बढ़ी

इस दुखद घटना के बाद पीहू के भविष्य को लेकर दोनों परिवारों के बीच कानूनी लड़ाई की संभावना बढ़ गई है. बच्ची की भलाई और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अदालत को यह निर्णय लेना होगा कि पीहू के लिए सबसे उपयुक्त वातावरण कौन सा होगा.

UP NEWScrime
अगला लेख