Begin typing your search...

संभल मस्जिद प्रमुख जफर अली गिरफ्तार, समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन; इलाके में फोर्स तैनात- VIDEO

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने रविवार को शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पिछले साल अदालत के आदेश पर हुए सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के सिलसिले में की गई, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हो गए थे

संभल मस्जिद प्रमुख जफर अली गिरफ्तार, समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन; इलाके में फोर्स तैनात- VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 March 2025 5:44 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने रविवार को शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पिछले साल अदालत के आदेश पर हुए सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के सिलसिले में की गई, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, जफर अली को सबसे पहले सर्वे के बारे में सूचना मिली थी. उन्हें सर्वेक्षण की जानकारी दी गई, जिसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और हिंसा भड़क गई.

हिंसा के परिणामस्वरूप चार व्यक्तियों की मौत हो गई तथा अधिकारियों और स्थानीय लोगों सहित कई अन्य घायल हो गए. चार्जशीट के अनुसार, इस मामले में कुल 159 आरोपी थे. इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि हिंसा स्थल और अन्य स्थानों से बरामद हथियार यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, जर्मनी और चेकोस्लोवाकिया में निर्मित थे. पिछले वर्ष नवंबर के बाद से इस क्षेत्र में हिंसा की कोई अन्य घटना सामने नहीं आई है, तथा पुलिस ने भी होली के दौरान फ्लैग मार्च निकालकर कड़ी सुरक्षा बनाए रखी.

इसी बीच, जफर अली के भाई एडवोकेट मोहम्मद ताहिर ने दावा किया कि एसआईटी उनके भाई को जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है. गौरतलब है कि मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद एक बड़े विवाद का केंद्र बनी हुई है, क्योंकि एक याचिका में दावा किया गया है कि यह स्थल प्राचीन हिंदू मंदिर का स्थान था.

सूत्रों के मुताबिक, जफर अली पर झूठे साक्ष्य गढ़ने का आरोप है. उसे हिंसा के मास्टरमाइंड में से एक कहा जा रहा है, पुलिस के मुताबिक, जफर अली को सबसे पहले इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी मिली थी. उन्हें 19 नवंबर के सर्वेक्षण के बारे में बताया गया, जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए सर्वेक्षण किया गया।

योगी आदित्‍यनाथ
अगला लेख