Begin typing your search...

लाउडस्पीकर पर पढ़ी थी नमाज, इमाम पर हुआ एक्शन; लगा 2 लाख रुपये का जुर्माना

संभल जिले में जुमे के दिन तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर नमाज पढ़ी जा रही थी, जो कि इमाम को बहुत महंगा पड़ा. पुलिस ने शांतिभंग करने के जुर्म में चालान काटते हुए 2 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया.

लाउडस्पीकर पर पढ़ी थी नमाज, इमाम पर हुआ एक्शन; लगा 2 लाख रुपये का जुर्माना
X
( Image Source:  ANI )

यूपी के संभल से एक खबर आ रही है, जहां पर जुमे के दिन तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर नमाज पढ़ी जा रही थी, जो कि इमाम को बहुत महंगा पड़ा. पुलिस ने शांतिभंग करने के जुर्म में चालान काटते हुए 2 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया. इस बात से बहुत से मुस्लिम नाराज हो गए और वकील कोतवाली पहुंच गए. लोगों ने एकतरफा कार्रवाई पर नाराजगी जताई, वहीं एक ने पुलिस के लिए आपत्तिजनक बयान भी दिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने अधिवक्ताओं को समझाया और फिर उन्हें वापस घर भेज दिया.

संभल में हाल ही में हुए सर्वे विवाद के बाद से पुलिस एक्शन में है. इसी वजह से हर शुक्रवार को मस्जिदों के बाहर पुलिस बड़ी मात्रा में दिखाई देती है. बीते 13 दिसंबर को सड़क कोतवाली क्षेत्र की अनार वाली मस्जिद में इमाम ने लाउडस्पीकर पर नमाज पढ़ी, इस पर पुलिस ने इमाम तहजीब को अरेस्ट कर लिया और शांतिभंग करने के लिए जुर्म में 2 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया.

मुस्लिम अधिवक्ता ने जताई आपत्ति

जैसे ही इमाम के अरेस्ट होने की खबर मिली, तो कुछ पुलिस अधिवक्ता कोतवाली पहुंच गए और वहां जाकर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई. इस घटना पर गुस्से में आकर एक वकील ने कह दिया कि पुलिस जानबूझकर ऐसा कर रही है जिससे की कोई और मुस्लिम सड़क पर निकले और पुलिस गोली मार दे. वकील का यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

वहीं दूसरी ओर इस मामले में कोतवाल अनुज तोमर ने कहा- "कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर का उपयोग करना नियमों का उल्लंघन है. इमाम को शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया गया और कानूनी कार्रवाई की गई."

तेज आवाज में लाउडस्पीकर

मिली हुई जानकारी के अनुसार, 'जुमे की नमाज के समय तेज आवाज में लाउडस्पीकर पढ़ी जा रही थी, जिस पर प्रशासन ने धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए इमाम पर 2 लाख का जुर्माना लगाया है.' इस मामले में एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया- 'कि नियमो का उल्लघंन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.'

अगला लेख