Begin typing your search...

सपा में रहकर योगी की फैन है ये विधायक, उपचुनाव में भाजपा के लिए मांग रहीं घर-घर जाकर वोट

उत्तर प्रदेश फूलपुर विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं. सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की मांग कर रही हैं. लेकिन सपा विधायक ने ऐसा नहीं किया उन्होंने घर-घर जाकर वोट की अपील की लेकिन अपनी पार्टी नहीं बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.

सपा में रहकर योगी की फैन है ये विधायक, उपचुनाव में भाजपा के लिए मांग रहीं घर-घर जाकर वोट
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 13 Nov 2024 2:28 PM IST

चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत करती है. प्रत्याशी अपनी पार्टी को जीत दिलवाने के लिए जनता से वोट मांगते हैं और चुनावी नतीजों का इंतजार करते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश उपचुनाव में इससे उलट कुछ देखने मिल रहा है. दरअसल सपा पार्टी विधायक पूजा पाल इस समय फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रही हैं.

सपा विधायक भले ही प्रचार-प्रसार कर रही हैं. लेकिन अपनी पार्टी नहीं बल्कि विपक्षी पार्टी बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए प्रचार कर रही हैं. जिस सीट के लिए सपा प्रत्याशी वोट मांग रही हैं. उस सीट पर मुज्तबा सिद्दीकी प्रत्याशी हैं.

घर-घर जाकर वोट की अपील

वहीं लोगों का कहना है कि पूजा पाल घर-घर जाकर लोगों से वोटों की मांग तो कर रही हैं. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं जब उन्होंने पार्टी से खुद को दूर किया हो. इससे पहले भी राज्यसभा के चुनाव के दौरान यह दूरी पहली बार सामने आई थी. ऐसा लोकसभा चुनाव के दौरान भी देखने को मिला था. जब उन्होंने प्रयागराज की फूलपुर के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के लिए भी प्रचार नहीं किया था. हालांकि जब चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर सपा से सवाल किया गया तो इसपर उन्होंने कहा कि इस पर फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

क्यों दे रहीं BJP का साथ?

जब सपा विधायक से जब पूछा गया कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रही हैं, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह पिछले 18 साल से माफिया अतीक से लड़ीं. लेकिन मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने न्याय दिलाया है, इसलिए मैं उनका साथ दे रही हूं. उनका कहना है कि अतीक से लड़ना बहुत ही कठिन था. लेकिन मुझे न्याय अब मिला है. उन्होंने कहा कि मेरा स्वभाव है कि स्वाभिमान से जीना. इसलिए मैं न्याय के साथ हूं. पाल समाज मेरे साथ है.

UP NEWS
अगला लेख