बाइक पर सवार एक दीवाना, टंकी पर बैठा उसका परवाना! गोरखपुर में सरेआम प्रेमी जोड़े का रोमांस | Video Viral
यह वीडियो गोरखपुर के मशहूर रामगढ़ ताल इलाके का है, जहां यह जोड़ा सैर-सपाटे के लिए पहुंचा था. तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी.
गोरखपुर से एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, वीडियो में युवक अपनी बाइक चलाते हुए नजर आ रहा है, जबकि उसकी गर्लफ्रेंड सामान्य तरीके से पीछे बैठने के बजाय बाइक की टंकी पर सामने की ओर मुंह करके युवक को कसकर गले लगाए हुए बैठी है. दोनों चलती बाइक पर रोमांस करते दिख रहे हैं और इस दौरान ट्रैफिक नियमों की जमकर अनदेखी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो गोरखपुर के मशहूर रामगढ़ ताल इलाके का है, जहां यह जोड़ा सैर-सपाटे के लिए पहुंचा था. तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बिना हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है, जबकि युवती बेहद असुरक्षित अंदाज में उसकी गोद में सामने की तरफ बैठी है. युवती ने अपने दोनों हाथों से युवक को मजबूती से पकड़ रखा है और दोनों इस तरह से बाइक पर बैठे हैं कि मानो यह सड़क पर चलती बाइक न होकर किसी रोमांटिक फिल्म का सीन हो.
सुरक्षा नियमों पर बड़ा सवाल
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं. कई लोगों ने इसे प्रेम का खुला प्रदर्शन बताया, तो वहीं अधिकतर लोगों ने इसे न सिर्फ खतरनाक बल्कि सड़क सुरक्षा नियमों के लिए गंभीर खतरा करार दिया. वीडियो वायरल होते ही गोरखपुर पुलिस भी हरकत में आ गई. ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित थाने को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए हैं. पुलिस अब इस बात की पुष्टि करने में जुटी है कि वीडियो में दिख रहे युवक-युवती कौन हैं और उन पर किस तरह की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के है और जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक ने कहा, 'छपरियो के युवराज या राजकुमारी बनने की होड़ लगी हुई है... तोता रंगी बाल भी करवा लेंगे अब.' दूसरे ने कहा, 'छपरियो के युवराज या राजकुमारी बनने की होड़ लगी हुई है... तोता रंगी बाल भी करवा लेंगे अब.' तीसरे ने कहा, 'ये आजाद चार लोगों में से एक है जिसे बाबा प्रेमानंद और अनिरुद्धाचार्य ने समाज के बीच में शामिल किया है. नवबहुता ने समाज में गंड मचा रखा है.'





