लड़की की Insta से फोटो लेकर बना दी अश्लील रील, पुलिस के पास पहुंची मां तो खुला ये राज
लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल ने एक परिवार की इज़्ज़त को आंच पहुंचाई है. पीजीआई इलाके की रहने वाली एक युवती की तस्वीर को लेकर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक रील बनाई गई और उसे वायरल कर दिया गया. यह तस्वीर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई थी, जिस पर अब बड़ा सवाल उठ रहा है.

लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल ने एक परिवार की इज़्ज़त को आंच पहुंचाई है. पीजीआई इलाके की रहने वाली एक युवती की तस्वीर को लेकर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक रील बनाई गई और उसे वायरल कर दिया गया. यह तस्वीर पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई थी, जिस पर अब बड़ा सवाल उठ रहा है.
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दिसंबर 2024 में हुई थी युवती की गुमशुदगी
शिकायत के मुताबिक, पीड़िता दिसंबर 2024 में लापता हो गई थी. उस दौरान तलाश के लिए पुलिस ने उसकी फोटो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था, ताकि कोई जानकारी मिल सके। अगस्त 2025 में युवती सकुशल मिल गई, लेकिन 12 अगस्त को एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने उसी फोटो का इस्तेमाल कर आपत्तिजनक रील बना दी और उसे वायरल कर दिया.
परिवार को मिल रही धमकियां
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि इस घिनौनी हरकत से न केवल उनकी बेटी, बल्कि पूरे परिवार की छवि धूमिल हुई है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि किसी अज्ञात शख्स ने युवती को धमकियां दी हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत में है और मानसिक आघात झेल रहा है.
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
लखनऊ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.फिलहाल आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. अधिकारियों ने साफ कहा है कि, “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर किसी की छवि खराब करने या उत्पीड़न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.