Begin typing your search...

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रोबोट की तैनाती! कुछ इस अंदाज में करेगा भक्तों की सुरक्षा

Maha kumbh 2025:  ये रोबोट सीढ़ियां चढ़ने और सटीकता के साथ आग बुझाने में सक्षम हैं. इसके साथ ही ये काफी तेज भी है. ये कुंभ में आने वाले भक्तों की सुरक्षा करेगा.  

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रोबोट की तैनाती! कुछ इस अंदाज में करेगा भक्तों की सुरक्षा
X
Maha kumbh 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 26 Nov 2024 3:57 PM

Maha kumbh 2025: महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस सुरक्षा के लिए रोबोट की भी तैनाती की गई है. अधिकारियों ने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में अग्नि सुरक्षा बढ़ाने के लिए पहली बार रोबोटिक फायर टेंडर तैनात किए जाएंगे.

इन अत्याधुनिक मशीनों के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति से निपटने और भक्तों की सुरक्षा के लिए 200 विशेष रूप से प्रशिक्षित अग्निशमन कमांडो भी तैनात रहेंगे. अतिरिक्त महानिदेशक (अग्निशमन सेवाएं) पद्मजा चौहान ने कहा कि 20-25 किलोग्राम वजन वाली तीन रोबोटिक दमकल गाड़ियों का उपयोग कर्मियों की पहुंच से बाहर वाले क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए किया जाएगा.

रोबोट कर देगा आग की छुट्टी

पद्मजा चौहान ने कहा कि ये रोबोट सीढ़ियां चढ़ने और सटीकता के साथ आग बुझाने में सक्षम हैं, जिससे तीव्र और सुरक्षित प्रतिक्रिया सुनिश्चित होती है. उन्होंने कहा, 'रोबोटिक फायर टेंडरों को शामिल करना अग्नि प्रबंधन में एक तकनीकी छलांग है. उन्हें आसानी से ले जाया जा सकता है और संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जा सकता है.'

इसके अलावा महाकुंभ में एक आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर भी होगा जो 35 मीटर की ऊंचाई से पानी का छिड़काव करने में सक्षम होगा. उन्होंने बताया कि टावर में एक हाई-टेक कैमरा भी लगा है, जिससे ऊपर से आग लगने वाले इलाकों पर नजर रखी जा सकेगी.

महाकुंभ को लेकर सुरक्षा तेज

एडीजी ने कहा कि मानव संसाधन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) की तर्ज पर एक विशेष प्रशिक्षित बचाव समूह (STRG) की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया कि इस इकाई में NDRF और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) हैदराबाद में प्रशिक्षित 200 जवान शामिल हैं, जिन्हें मेले के दौरान उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.

सुरक्षा पर बढ़ते जोर पर प्रकाश डालते हुए एडीजी ने कहा कि अग्निशमन सेवाओं के लिए बजट पिछले कुंभ के दौरान 6 करोड़ रुपये से बढ़ाकर महाकुंभ 2025 के लिए 67 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

India News
अगला लेख