Begin typing your search...

रेलवे स्टेशन जाने से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो पड़ेगा महंगा; भरना पड़ सकता है जुर्माना

अगर आप रेलवे स्टेशन पर अपने किसी करीबी को छोड़ने जाने वाले हैं, तो इस नियम को जान लीजिए. दरअसल रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर त्योहारों को देखते हुए भीड़ पर रोक लगाने के लिए नियम पेश किया है. जिसके तहत अगर आप बिना प्लेटफॉर्म टिकट के पकड़े जाते हैं, तो प्लेटफॉर्म फीस के साथ-साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

रेलवे स्टेशन जाने से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो पड़ेगा महंगा; भरना पड़ सकता है जुर्माना
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 24 Oct 2024 3:54 PM IST

अगर आप इन दिनों ट्रैन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस जानकारी को जानना आपके लिए काफी जरुरी हो जाता है. जरुरी इसलिए भी क्योंकी अगर आप प्लेटफॉर्म पर अपने किसी करीबी को छोड़ने जाते हैं, तो उस दौरान आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. इससे बचने के लिए आपको रेलवे ने जो नियम लागू किया उसे जानना जरुरी है.

दरअसल त्योहारों का सीजन है. ऐसे समय पर प्लेटफॉर्म पर भीड़ भी बढ़ जाती है. इस भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए रेलवे ने एक नियम निकाला है. जिसके तहत अगर आप अपने किसी करीबी को ट्रेन तक छोड़ने या फिर बैठाने के लिए जाते हैं, तो आपक प्लेटफॉर्म का टिकट खरीदना होगा. इस प्लेटफॉर्म टिकट का समय भी दो घंटे निर्धारित किया गया है. लेकिन 6 नवंबर तक रेलवे ने टिकट पर लोग लगाई है. ऐसे में अगर आपके पास प्लेटफफॉर्म टिकट नहीं हुई को जुर्माना भरना पड़ सकता है.

क्यों नहीं मिलेगी टिकट?

प्लेटफॉर्म की टिकट पर रोक लगाने का सीधा मकसद यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखना है. ऐसा इसलिए क्योंकी दीपावली, गोवर्धन, भैयादूज और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ अधिक देखने को मिलती है. ऐसे में इस भीड़ के बीच कोई घटना न हो इससे बचने के लिए टिकट की बिक्री को बंद किया गया है. अगर कोई भी यात्री इस दौरान बिना टिकट पकड़ा गया तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है.

कितनी होगी जुर्माने की राशि?

मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट पकड़े जाने वाले यात्रियों से 250 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा. यह राशि जुर्माना राशि होगी. इसके अतिरिक्त 10 रुपये प्लेटफॉर्म फीस के रूप में लिया जाएगा. इसी संबंध में टीटी कड़ी चेकिंग करने वाले हैं. वहीं बता दें कि त्योहारों के मद्येनजर कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. जिसमें कई तरह की सुविधा जैसे स्वच्छ ट्रेन, कीटाणुनाशक का छिड़काव,शौचालय व प्रतीक्षा क्षेत्र की सफाई का ध्यान रखा जाएगा.

अगला लेख