Begin typing your search...

एक और 'सौरभ' की हत्या! जिसके साथ 1 साल पहले की लव मैरिज, उसी का घोंटा गला; प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस

यूपी के बिजनौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या की तर्ज पर पत्नी ने एक अपने पति की हत्या कर दी. पति रेलवे में काम करता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक को गला घोंटकर मारा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

एक और सौरभ की हत्या! जिसके साथ 1 साल पहले की लव मैरिज, उसी का घोंटा गला; प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस
X

Railway employee murdered in Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक और 'सौरभ राजपूत हत्याकांड' जैसा मामला सामने आया है. यह पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, लोगों को बताया कि यह मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सारे राज का पर्दाफाश हो गया.

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने किसके साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा है. महिला का पति नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के कैरिज एंड वेगन में काम करते थे.

नजीबाबाद के हल्दौर थाना क्षेत्र का मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला नजीबाबाद के हल्दौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला आदर्श नगर का है. यहां 29 साल के दीपक कुमार अपनी पत्नी शिवानी और एक साल के बेटे के साथ रहते थे. चार अप्रैल को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला ने शोर मचाया कि हार्ट अटैक से दीपक की मौत हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोंटना बताया गया.

दीपक और शिवानी की हुई थी लव मैरिज

मृतक दीपक के भाई का आरोप है कि शिवानी ने दीपक की नौकरी और उसे मिलने वाले फंड के लिए उसकी हत्या की है. उन्होंने शिवानी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. दीपक और शिवानी की 17 जनवरी 2024 को लव मैरिज हुई थी.

बताया जाता है कि शिवानी पति का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी, लेकिन परिजनों ने गले पर निशान देखकर पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो हत्या की असली वजह का खुलासा हुआ. रिपोर्ट में बताया गया कि शिवानी ने गला घोंटकर दीपक की हत्या की.

सास के साथ मारपीट करती थी शिवानी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवानी दीपक की मां यानी अपने सास के साथ मारपीट करती थी. यही वजह है कि दीपक 15 दिन पहले शिवानी को लेकर नजीबाबाद आया था. फिलहाल, पुलिस उस शख्स की तलाश में जुटी है, जिसने शिवानी के साथ मिलकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया.

crimeUP NEWS
अगला लेख