Begin typing your search...

संभल का दौरा करेंगे राहुल गांधी, 10 दिसंबर तक कमिश्नर ने लगाई रोक; फिर कैसे होगी एंट्री?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संभल में दौरा करने का फैसला किया है. हालांकि प्रशासन की ओर से 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति का आने पर रोक लगाई गई है. इसी क्रम में मुरादाबाद कमिश्नर औंजनेय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने राहुल गांधी को प्रवेश न करने को कहा है. अगर फिर भी वह ऐसा करते हैं तो सपा की तरह उनपर कार्रवाई हो सकती है.

संभल का दौरा करेंगे राहुल गांधी, 10 दिसंबर तक कमिश्नर ने लगाई रोक; फिर कैसे होगी एंट्री?
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 3 Dec 2024 2:06 PM

उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर हिंसा हुई. इसके बाद से ही आम जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ. ऐसे में हिंसा को शांत करने और मौके पर शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बाहरी व्यतक्ति की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. यह रोक 10 दिसंबर तक रहने वाली है. फिर वो चाहे आम जनता या फिर कोई नेता ही क्यों न हो.

जिला प्रशासन की ओर से एक बयान भी सामने आ चुका है. जिसमें ये साफ किया गया था कि कोई भी बाहरी व्यक्ति या फिर जनप्रतिनिधि संभल में अधिकारियों के बगैर अनुमति के 10 दिसंबर तक प्रवेश नहीं कर सकेगा. यानी नो एंट्री लगी है. लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संभल पहुंचने का फैसला किया है.

संभल जा सकते हैं राहुल गांधी

इस हिंसा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार बीजेपी पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं, साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात की बात कह रहे हैं. राहुल गांधी ने हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने इस मामले में पक्षपात किया है. उनका दावा है कि भाजपा ने एक पक्ष की बात सुनी दूसरे पक्ष को नहीं सुना. इसलिए न्याय होना चाहिए.

संभल पहुंचेंगे राहुल गांधी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी बुधवार को संभल पहुंचने वाले हैं. अब सवाल ये सामने आता है कि अगर 10 दिसंबर तक रोक लगा रखा है तो आखिर कैसे प्रवेश करेंगे? लेकिन आपको बता दें कि इस पाबंदी के बावजूद भी कांग्रेस का एक प्रितिनिधिमंडल मंगलवार को संभल में पहुंचा भी और उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात भी की है. जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पीड़ितों की बात प्रियंका गांधी से भी करवाई है. जिसके बाद से ही राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर जानकारी सामने आ रही है. हालांकि कैसे जाएंगे इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ साफ नहीं किया गया है. इससे पहले भी आपको बता दें कि सपा पार्टी को रोका जा चुका है.

राहुल गांधी को नहीं मिलेगी एंट्री

वहीं इस बीच मुरादाबाद कमिश्न औंजनेय सिंह ने राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम किसी को रोकना नहीं चाहते लेकिन हम संभल में स्थिती को खराब नहीं होने दे सकते हैं. उनका कहना है कि सपा पार्टी के डेलिगेशन को जिस तरह रोका गया है. राहुल गांधी पर भी उसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उन्हें रोकने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से संभल न आने की गुजारिश भी की है. यदि उन्होंने इसका पालन नहीं किया तो सख्ती से कदम उठाए जाएंगे.

UP NEWS
अगला लेख