Begin typing your search...

रायबरेली में टला बड़ा रेल हादसा, ट्रैक पर मिट्टी का रखा ढेर, बदमाशों की डिरेल करने की कोशिश

जानकारी के अनुसार रेल हादसे को पीछे साजिश बताई जा रही है. लोको पायलट और स्थानीय लोगों को सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि घटना के पीछे का मकसद क्या है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम 7.55 बजे रघुराज सिंह शटल ट्रेन संख्या 04251 को उस समय रोकना पड़ा, जब लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का ढेर देखा.

रायबरेली में टला बड़ा रेल हादसा, ट्रैक पर मिट्टी का रखा ढेर, बदमाशों की डिरेल करने की कोशिश
X
credeit- @cameraman_r
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 7 Oct 2024 12:06 PM IST

Uttar Pradesh Train Accident: देश भर में रेल हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. कुछ बदमाश लोग साजिश करते हुए जगह-जगह रेल दुर्घटानाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को उत्तर प्रदेश से फिर ऐसा मामला सामने आया है.

यूपी के रायबरेली से रविवार को एक संदिग्ध घटना की जानकारी मिली है. यहां पर जानबूझकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई. जब अधिकारी रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो उन्हें वहां पर मिट्टी का ढेर देखा.

बड़ा हादसा टला

जानकारी के अनुसार रेल हादसे को पीछे साजिश बताई जा रही है. लोको पायलट और स्थानीय लोगों को सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि घटना के पीछे का मकसद क्या है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम 7.55 बजे रघुराज सिंह शटल ट्रेन संख्या 04251 को उस समय रोकना पड़ा, जब लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का ढेर देखा.

जांच में जुटी पुलिस

रेलवे अधिकारियों ने हादसे को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ट्रैक पर मिट्टी का ढेर होने से थोड़ी यातायात प्रभावित हुआ. हालांकि मिट्टी का ढेर बाद में हटा दिया गया और यातायात फिर से शुरू हुआ. घटना के तुरंत बाद शुरू की गई जांच में अहम जानकारियां सामने आईं. गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी भरने के काम में लगे एक डंपर को देखा था, जो खीर की ओर भागने से पहले ट्रैक पर मिट्टी गिरा रहा था.

डिरेल करने की कोशिश

इस मामले को लेकर गेटमैन शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया ट्रेन रघुराज सिंह स्टेशन के आउटर सेक्शन पर आस गई थी. इसलिए उसकी स्पीड को कम करना पड़ा. अगर ट्रेन की स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि एक डंपर से रेल पटरी पर कुछ मिट्टी गिरी थी, जिसे हटवा दिया गया है.

पहले भी हुआ हादसा

इससे पहले गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ड्राइवर द्वारा ट्रैक पर कार चलने का मामला सामने आया. ट्रेन के लोको पायलट ने समझदारी से इमरजेंसी ब्रेक लगाकार ट्रेन को रोक दिया, इससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके परल पहुंची और जांच शुरू कर दी.

अगला लेख