मैडम जी ने परीक्षा में पूछा RSS से जुड़ा सवाल तो हुआ एक्शन, मेरठ के इस कॉलेज में प्रोफेसर पर लगा लाइफ टाइम बैन
Meerut College Professor: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की सीनियर प्रोफेसर पंवार पर बड़ा एक्शन लिया गया है. उन्होंने राजनीति विज्ञान की परीक्षा में प्रश्नपत्र में कथित आरएसएस के जुड़ा आपत्तिजनत सवाल पूछा लिया था, जिसके बाद उन पर विश्वविद्यालय में सभी परीक्षाओं और मूल्यांकन कार्यों से आजीवन बैन लगा दिया है. पंवार का कहना है कि मैंने जानबूझकर ऐसा किसी हो आहत करने के लिए नहीं किया.

A professor in Meerut was banned from all his exam-related work after he asked a question about RSS in his exam.
Meerut College Professor: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक प्रोफेसर के परीक्षा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को लेकर सवाल पूछने पर उनके परीक्षा से जुड़े सभी कामों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह मामला चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का है. सीनियर प्रोफेसर सीमा पंवार पर सभी परीक्षा और पेपर पेपर चेक कार्य पर आजीवन बैन लगा दिया है.
जानकारी के अनुसार, पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे गए थे जो आरएसएस से जुड़े अधिकारियों और छात्रों छात्राओं ने आपत्तिजनक माना था. प्रोफेसर के खिलाफ आरएसएस की छात्रा शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिकायत की थी, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया.
प्रश्न को लेकर बवाल
परीक्षा में आरएसएस के विरोध आपत्तिजनक सवाल पूछने पर बवाल खड़ा हो गया. शुक्रवार (4 अप्रैल) को विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. परीक्षा 2 अप्रैल को आयोजित की गई थी. प्रश्न राजनीतिक विज्ञान के प्रश्नपत्र में कथित तौर पर आरएसएस को धार्मिक व जाति आधारित राजनीति को बढ़ावा देने से संबंधित सवाल किया गया था. इसी प्रश्न में संघ की नक्सलियों और जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट जैसे संगठनों से तुलना की गई थी.
कॉलेज प्रशासन का बयान
इस मामले पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने अहम जानकारी दी. वर्मा ने कहा, उसे विश्वविद्यालय में सभी परीक्षाओं और मूल्यांकन कार्यों से आजीवन बैन लगा दिया है. उन्होंने बताया कि पंवार से भविष्य में कोई भी शैक्षणिक कार्य नहीं लिया जाएगा.
प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार की गलती दोबारा न हो, इसके लिए परीक्षा प्रणाली में सुधार और नजर रखी जाएगी. जांच में पंवार की पेपर सेटर के रूप में पहचान की गई. हालांकि पंवार ने लिखित में माफी मांग ली है. उनका कहना है कि मैंने जानबूझकर ऐसा किसी हो आहत करने के लिए नहीं किया.
स्कूल से गायब तीन छात्राएं
मेरठ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से तीन छात्राओं के गायब होने का मामला सामने आया है. वह लापता है और किसी को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है. घटना 3 अप्रैल की बताई जा रही है और पुलिस छात्राओं की तलाश में जुटी हुई है. डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम का गठन किया है. जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ एक्शन हुआ है. परिवार, दोस्त, रिश्तेदार समेत स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.